iPhone 17 से Samsung S सीरीज तक ये फोन्स होंगे सितंबर महीने में लॉन्च
Shilpa Srivastava
01 Sep 2025
Lava Agni 3 (लॉन्च: लास्ट सितंबर)
Lava का नया मॉडल भारतीय मार्केट में एंट्री करेगा. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा. इसमें डुअल कैमरा सेटअप 50MP + 8MP के साथ आएगा.
Samsung Galaxy M36 (लॉन्च: बीच सितंबर)
सैमसंग M और F सीरीज को अपग्रेड करेगा. इसमें 6.7 इंच Super AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी. इसमें एक्सीनोस प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी (25W चार्जिंग) दी जाएगी.
Tecno Pova Slim (लॉन्च डेट: 4 सितंबर)
इसे दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन बताया जा रहा है. इसमें 6.78 इंच OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा. इसके साथ ही 5200mAh बैटरी और 45W चार्जिंग दी जाएगी.
Oppo F31 सीरीज (लॉन्च: सितंबर की शुरुआत)
इसमें तीन मॉडल होंगे, जिसमें F31, F31 Pro और F31 Pro+ शामिल होगा. इसमें डायमेंसिटी 6300, डायमेंसिटी 7300 एनर्जी और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोससर दिया गया होगा. सभी में 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी.
iPhone 17 सीरीज (लॉन्च डेट: 9 सितंबर)
Apple अपना नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च करेगा. इसका डिजाइन पूरी तरह नया होगा और कैमरा पैनल Google Pixel से प्रेरित हो सकता है. साथ ही यह नए A19 चिपसेट के साथ आएगा. बेस मॉडल में पहली बार 120Hz डिस्प्ले मिलेगा.
Samsung Galaxy S24 FE (लॉन्च डेट: 4 सितंबर)
यह Fan Edition मॉडल होगा. इसमें Exynos 2400 प्रोसेसर मिलेगा. इसमें 6.7 इंच Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,900 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी. इसमें 50MP + 12MP + 8MP (3x टेलीफोटो) कैमरा सेटअप होगा.
बैटरी में बड़ा बदलाव
इस बार ज्यादातर कंपनियां लंबी बैटरी लाइफ पर ध्यान दे रही हैं. Oppo और Lava के मॉडल में 7000mAh की बैटरी मिलेगी.
कैमरा टेक्नोलॉजी पर फोकस
iPhone 17 और Samsung S24 FE जैसे फोन कैमरा इनोवेशन पर जोर देंगे. बेहतर लो-लाइट और टेलीफोटो ऑप्शन मेन फोकस होंगे.
मिड-रेंज से लेकर प्रीमियम तक विकल्प
सितंबर 2025 में लॉन्च होने वाले ये स्मार्टफोन हर बजट के यूजर के लिए विकल्प देंगे, जिसमें मिड-रेंज (Samsung M36) से लेकर हाई-एंड (iPhone 17) तक शामिल होंगे.