Chat GPT क्या है?
India Daily Live
2024/02/08 20:29:25 IST
चैटजीपीटी की खासी चर्चा
तकनीक के दौर में ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ( AI) चैटबॉट चैटजीपीटी की खासी चर्चा में है.
Credit: Google सारे सवालों का जवाब
यह ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप सवाल पूछ सकते हैं, सॉल्यूशन ले सकते हैं और यह टूल आपको उनका जवाब देगा.
Credit: Google इंटरनेट की दुनिया में तहलका
अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही इसने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा रखा है.
Credit: Google किस तरह करता है काम
लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह किस तरह काम करता है.
Credit: Google प्री ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर लैंग्वेज मॉडल
चैटजीपीटी एक जनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर लैंग्वेज मॉडल है.
Credit: Google AI बेस्ड एक चैटबॉट
चैटजीपीटी AI बेस्ड एक चैटबॉट है. यह आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जबाव देता है.
Credit: Google जवाब का फॉर्मेट
इसमें पूछे गए प्रश्न का जवाब यह लेख, कविता, या टेबल के फॉर्मेट में देता है.
Credit: Google सही ग्रामर का इस्तेमाल नहीं
चैटजीपीटी के प्रयोग में पाया गया है कि यह सही ग्रामर का इस्तेमाल नहीं कर पाता है.
Credit: Google जवाब एकदम सटीक
इसके जवाब एकदम सटीक होते हैं. इस वजह से इसका इस्तेमाल तमाम जगह हो रहा है.
Credit: Google