इंटरनेट के बारे में ये 10 दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप
Shilpa Srivastava
2024/03/19 10:08:41 IST
4 शब्द का सर्च
इंटरनेट पर किए गए करीब 50 फीसद सर्च 4 शब्दों के होते हैं.
Credit: Freepikहर सेकेंड सर्च
हर दिन के हर सेकेंड में औसत तौर पर 63000 सर्च गूगल पर किए जाते हैं.
Credit: Freepikडाटा
रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट पर करीब 147 जेटाबाइट डाटा मौजूद है.
Credit: FreepikSurfing शब्द
Surfing शब्द का इस्तेमाल 1992 में Internet के साथ किया गया.
Credit: FreepikWWW
World Wide Web को ब्रिटिश फिजिसिस्ट टिक बैरनर्स-ली ने इन्वेंट की है.
Credit: Freepikपहली वेबसाइट
6 अगस्त 1991 को पहली वेबसाइट को पब्लिश की गई थी.
Credit: Freepikइंटरनेट यूज
इंटरनेट का 60 फीसद इस्तेमाल मोबाइल पर किया जाता है.
Credit: Freepikपहला ईमेल
पहला ईमेल 1971 में अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्रामर रे टॉमलिंसन ने खुद को ही भेजा था.
Credit: Freepikइंटरनेट यूजर्स
2023 में इंटरनेट पर 5.1 बिलियन यूजर्स थे.
Credit: Freepikसोशल मीडिया
इंटरनेट यूजर्स के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दबदबा है.
Credit: Freepik