20-80 नियम के साथ फोन की बैटरी चलेगी जीवनभर!
India Daily Live
2024/11/06 09:26:42 IST
20-80 चार्जिंग नियम
स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए 20-80 चार्जिंग नियम अपनाएं.
Credit: Freepikऐसे करें चार्ज
फोन को 80% तक चार्ज करें और 20% से पहले चार्ज कर लें.
Credit: Freepikलिथियम आयन बैटरी
लिथियम आयन बैटरी 30-50% चार्ज होने पर सबसे अच्छा काम करती है.
Credit: Freepikफुल डिस्चार्ज को कहें न
बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज न होने दें.
Credit: Freepikबैटरी पर दबाव
100% चार्ज करने से बैटरी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है.
Credit: Freepikओरिजिनल चार्जर
फोन को हमेशा ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें.
Credit: Freepikचार्जिंग जरूरी
फोन को चार्जिंग पर लगाना भी जरूरी है जिससे बैटरी की क्षमता बनी रहे.
Credit: Freepikज्यादा चार्जिंग
ज्यादा चार्जिंग साइकिल से बैटरी की उम्र घटती है.
Credit: Freepikबैटरी टेम्प्रेचर
फोन चार्ज करते समय फोन का टेम्प्रेचर नॉर्मल रखें.
Credit: Freepik