कार पार्किंग लगाकर भूल गए हैं? एक चुटकी में देखें कहां खड़ी है गाड़ी


India Daily Live
2024/02/09 14:41:32 IST

कार पार्किंग

    अपनी कार को पार्किंग में लगाने के बाद ढूंढना एक बड़ी समस्या बना जाती है.

Credit: Canva

सेंसर

    कई बार तो की सेंसर से भी कार को ढूंढने में दिक्कत होती है.

Credit: Canva

Google Maps

    इस ऐप में एक कमाल का फीचर है जो आपकी मदद कर सकता है.

Credit: Canva

ऐप करेगी मदद

    Google Maps में Save Parking Feature मदद करेगा.

Credit: Canva

एंड्रॉइड और आईफोन

    दोनों प्लेटफॉर्म पर ही ये फीचर उपलब्ध है. यहां से पार्क की गई कार या वाहन को ढूंढा जा सकता है.

Credit: Canva

करें ये काम

    सबसे पहले Google Maps पर जाएं. फिर वहां जाएं जहां आपने गाड़ी पार्क की थी.

Credit: Canva

ब्लू डॉट

    फिर मैप पर दिख रहे ब्ल डॉट आइकन पर टैप करें.

Credit: Maps

इस बटन पर करें टैप

    फिर नीचे दिए गए Save Parking बटन पर टैप करें.

Credit: Maps

डायरेक्शन

    फिर डायरेक्शन पर टैप कर आसानी से अपनी गाड़ी तक पहुंच सकते हैं.

Credit: Maps
More Stories