घर पर बनाएं ये जुगाड़ू कूलर, AC भी कर देगा फेल!


India Daily Live
18 May 2024

होममेड कूलर

    आप थोड़े से पैसे खर्च कर आसानी से घर पर ही कूलर बना सकते हैं.

कम मेहनत

    इसमें बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं लगेगी और आपको कूलर जैसी हवा मिलने लगेगी.

क्या है प्रोसेस

    यहां हम आपको घर पर कूलर बनाने का पूरा तरीका बता रहे हैं.

क्या चाहिए

    आइस बॉक्स, फैन, बर्फ और आउटलेट पाइप की जरूरत होगी.

पहला स्टेप

    कूल बॉक्स लें और ऊपर की तरफ दो छेद करें. यह छेद पाइप और फैन के साइज के हिसाब से करें.

दूसरा स्टेप

    पीछे वाले छेद में फैन तो आगे वाले में पाइप को फिट कर दें.

तीसरा स्टेप

    अब आइस बॉक्स में बर्फ का एक बड़ा टुकड़ा डाल दें.

चौथा स्टेप

    बॉक्स बंद कर दें और फैन को ऑन कर दें. इससे पाइप के जरिए आपको ठंडी हवा मिलना शुरू हो जाएगी.

कितने रुपये लगेंगे

    इसे बनाने में 1,000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक खर्च होंगे.

More Stories