अब बिना रिमोट चलेगा AC, यह है आसान तरीका
Shilpa Srivastava
2024/05/13 08:05:48 IST
रिमोट जरूरी
चाहें टीवी हो या एसी, इस तरह की डिवाइसेज के लिए रिमोट जरूरी होता है.
Credit: Canvaआम समस्या
रिमोट का खो जाना घरों में एक आम समस्या होती है.
Credit: CanvaAC रिमोट
अगर AC का रिमोट खो जाए तो उसे ऑपरेट करना मुश्किल हो जाता है.
Credit: Canvaनामुमकिन नहीं है
एसी का रिमोट खो जाने के बाद भी उसे ऑपरेट करना इतना मुश्किल नहीं होता है.
Credit: Canvaफोन से कंट्रोल
फोन से एसी कंट्रोल करने का तरीका आसान है और इसे कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है.
Credit: CanvaIR ब्लास्टर करेगा मदद
फोन में इन-बिल्ट IR ब्लास्टर फीचर होता है जिसकी से आप एसी को कंट्रोल कर सकते हैं.
Credit: Canvaमदद करेगी ये ऐप
सबसे पहले आपको अपने फोन में IR Universal Remote ऐप को डाउनलोड करना होगा.
Credit: Play Storeकरें ये काम
फिर ऐप में जाकर रिमोट को सेलेक्ट करें और फिर एसी पर टैप करें.
Credit: Play Storeहो जाएगा काम
बस इसके बाद एसी को फोन से कंट्रोल किया जा सकेगा.
Credit: Canva