Fake Website पहचानने के 10 आसान तरीके


डोमेन नेम

    आपको किसी भी वेबसाइट का डोमेन नेम चेक करना होगा. नकली डोमेन में स्पेलिंग मिस्टेक होगी.

Credit: Freepik

पैडलॉक सिंबल

    यूआरएल बार में पैडलॉक सिंबल को देखें ये ताले की तरह लगता है. अगर ये नहीं है तो वेबसाइट फेक है.

Credit: Freepik

वेबसाइट चेकर

    आपको किसी भी वेबाइट को वरिफाई करने के लिए वेबसाइट चेकर या सेफ ब्राउजिंग टूल्स का इस्तेमाल करना होगा.

Credit: Freepik

डिजाइन

    वेबसाइट के डिजाइन को चेक करें ये ओरिजिनल से काफी अलग होगी.

Credit: Freepik

डोमेन एज

    आपको यह देखना होगा कि किसी वेबसाइट के डोमेन की एज क्या है.

Credit: Freepik

बंपर डील्स

    अगर कोई वेबसाइट बंपर डील देती है जिसे सुनकर यकीन ही नहीं हो रहा है तो सावधान रहें.

Credit: Freepik

यूजर रिव्यू

    किसी भी वेबसाइट पर भरोसा करने से पहले आपको उसके यूजर रिव्यू जरूर पढ़ लेने चाहिए.

Credit: Freepik

शिपिंग और रिटर्न

    अगर वेबसाइट ऑनलाइन शॉपिंग की है तो उसकी शिपिंग और रिटर्न पॉलिसी पढ़ें. इससे वेबसाइट के बारे में समझ आ जाता है.

Credit: Freepik

वायरस स्कैन

    वेबासाइट पर आप वायरस स्कैन कर चेक करें कि वो असली है या नकली.

Credit: Freepik

ट्रस्ट सिग्नल

    स्कैमर्स वेबसाइट की विश्वसनियता बनाए रखने के लिए असली कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आपको इससे सावधान रहना है.

Credit: Freepik
More Stories