India Daily Webstory

कौन हैं JNU प्रोफेसर स्वर्ण सिंह, यौन उत्पीड़न के आरोप में बर्खास्त किए गए?


Anvi Shukla
Anvi Shukla
2025/04/18 12:25:21 IST
JNU में यौन शोषण का बड़ा मामला

JNU में यौन शोषण का बड़ा मामला

    JNU ने एक वरिष्ठ प्रोफेसर को यौन उत्पीड़न के आरोप में बर्खास्त किया, जापानी दूतावास की अधिकारी ने की थी शिकायत.

India Daily
Credit: social media
प्रोफेसर स्वरण सिंह की छुट्टी

प्रोफेसर स्वरण सिंह की छुट्टी

    स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के प्रोफेसर स्वरण सिंह को बिना किसी फायदे के नौकरी से निकाला गया.

India Daily
Credit: social media
मई 2023 में हुआ था घटनाक्रम

मई 2023 में हुआ था घटनाक्रम

    पिछले साल मई में हुआ था मामला, ICC ने दोनों पक्षों से गवाह और सबूत लेकर की जांच. जांच में जापानी अधिकारी ने बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग दी.

India Daily
Credit: social media
स्वरण सिंह कौन हैं?

स्वरण सिंह कौन हैं?

    JNU में अंतरराष्ट्रीय राजनीति और निरस्त्रीकरण केंद्र से जुड़े थे, 2001 से JNU में कर रहे थे पढ़ाई-लिखाई.

India Daily
Credit: social media
लंबा अकादमिक करियर

लंबा अकादमिक करियर

    दिल्ली यूनिवर्सिटी से MA, JNU से PhD और स्वीडन से पोस्ट डॉक्टोरल डिप्लोमा किया है.

India Daily
Credit: social media
रक्षा और शांति नीति

रक्षा और शांति नीति

    भारत की परमाणु नीति, हथियार नियंत्रण, एशियाई राजनीति और संघर्ष समाधान पर काम किया है.

India Daily
Credit: social media
JNU में रहे मुख्य सतर्कता अधिकारी

JNU में रहे मुख्य सतर्कता अधिकारी

    2012 से 2014 तक JNU में मुख्य सतर्कता अधिकारी रह चुके हैं, कई शोध संस्थानों से भी जुड़े रहे हैं.

India Daily
Credit: social media
JNU में अन्य कार्रवाई भी

JNU में अन्य कार्रवाई भी

    एक और प्रोफेसर को रिसर्च प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किया गया, मामला CBI को भेजा गया.

India Daily
Credit: social media
कर्मचारियों पर भी कार्रवाई

कर्मचारियों पर भी कार्रवाई

    दो गैर-शिक्षण कर्मचारियों को भी बर्खास्त किया गया, अन्य पर वेतन रोकने, चेतावनी देने और सेंसिटाइजेशन ट्रेनिंग की सजा दी गई.

India Daily
Credit: social media
More Stories