दिल्ली में अक्टूबर में गुलाबी ठंड, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके वाली सर्दी?


Kuldeep Sharma
2025/11/05 21:36:27 IST

न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट

    मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में रात का तापमान 14 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि दिन का तापमान 27 डिग्री रहेगा.

Credit: social media

5 से 10 नवंबर तक लगातार गिरावट

    इस हफ्ते की शुरुआत 16 डिग्री से हुई थी, जो अब 14 डिग्री तक जाने का अनुमान है. यानी ठंड अब दस्तक दे चुकी है.

Credit: social media

2024 से बिल्कुल अलग है मौसम

    पिछले साल नवंबर आठ सालों में सबसे गर्म था, जबकि इस बार नवंबर की शुरुआत में ही ठंड का असर बढ़ने लगा है.

Credit: social media

AQI में सुधार की उम्मीद

    दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स अब ऑरेंज जोन में है, और हवा की रफ्तार से स्मॉग में राहत मिलने की संभावना है.

Credit: social media

हवा से बढ़ेगी ठंड

    मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की तेजी रात के तापमान को और नीचे ला सकती है, जिससे सुबहें और ठंडी होंगी.

Credit: social media

सुबह-सुबह बढ़ेगी कंपकंपी

    बाहर निकलने वालों को सुबह गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, क्योंकि तापमान में और गिरावट की संभावना है.

Credit: social media

दिसंबर से बढ़ेगी ठंड की रफ्तार

    मौसम विभाग ने साफ किया है कि शीत लहर जैसी स्थिति अभी नहीं बनेगी, लेकिन दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक सर्दी बढ़ेगी.

Credit: social media

जल्द शुरू होगा फॉग सीजन

    दिसंबर के पहले हफ्ते में धुंध और कोहरे का असर दिखने लगेगा, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा.

दिल्ली में लौटेगा ‘विंटर वाइब’

    नवंबर के अंत तक दिल्ली में ‘विंटर वाइब्स’ पूरी तरह लौट आएंगे- गर्म कपड़े, कोहरे भरी सुबहें और चाय की तलब.

More Stories