दिल्ली में अक्टूबर में गुलाबी ठंड, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके वाली सर्दी?


Kuldeep Sharma
05 Nov 2025

न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट

    मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में रात का तापमान 14 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि दिन का तापमान 27 डिग्री रहेगा.

5 से 10 नवंबर तक लगातार गिरावट

    इस हफ्ते की शुरुआत 16 डिग्री से हुई थी, जो अब 14 डिग्री तक जाने का अनुमान है. यानी ठंड अब दस्तक दे चुकी है.

2024 से बिल्कुल अलग है मौसम

    पिछले साल नवंबर आठ सालों में सबसे गर्म था, जबकि इस बार नवंबर की शुरुआत में ही ठंड का असर बढ़ने लगा है.

AQI में सुधार की उम्मीद

    दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स अब ऑरेंज जोन में है, और हवा की रफ्तार से स्मॉग में राहत मिलने की संभावना है.

हवा से बढ़ेगी ठंड

    मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की तेजी रात के तापमान को और नीचे ला सकती है, जिससे सुबहें और ठंडी होंगी.

सुबह-सुबह बढ़ेगी कंपकंपी

    बाहर निकलने वालों को सुबह गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, क्योंकि तापमान में और गिरावट की संभावना है.

दिसंबर से बढ़ेगी ठंड की रफ्तार

    मौसम विभाग ने साफ किया है कि शीत लहर जैसी स्थिति अभी नहीं बनेगी, लेकिन दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक सर्दी बढ़ेगी.

जल्द शुरू होगा फॉग सीजन

    दिसंबर के पहले हफ्ते में धुंध और कोहरे का असर दिखने लगेगा, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा.

दिल्ली में लौटेगा ‘विंटर वाइब’

    नवंबर के अंत तक दिल्ली में ‘विंटर वाइब्स’ पूरी तरह लौट आएंगे- गर्म कपड़े, कोहरे भरी सुबहें और चाय की तलब.

More Stories