सोमवार देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश मंगलवार सुबह तक जारी रही, जिसने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों को ठप कर दिया. लगातार बरसात के चलते सड़कों पर पानी भर गया और सामान्य यातायात व्यवस्था चरमरा गई.
Credit: Pinterest
IMD का येलो अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश भी हो सकती है, जिससे जलभराव और ट्रैफिक बाधाओं की स्थिति बनी रह सकती है.
Credit: Pinterest
तापमान में गिरावट
बारिश के चलते दिन का तापमान गिरकर 31-32 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है, जो पिछले दिनों दर्ज 34-35 डिग्री सेल्सियस से कम है. मौसम में आई ठंडक ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं लगातार बारिश ने परेशानियां भी बढ़ा दी हैं.
Credit: Pinterest
13 अगस्त तक हल्की बारिश
IMD ने पूर्वानुमान जताया है कि 13 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि, यह बारिश ज्यादातर शाम और रात के समय होने की संभावना है, जिससे दिन में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
Credit: Pinterest
14 से 17 अगस्त तक मध्यम वर्षा
मौसम विभाग के मुताबिक, 14 से 17 अगस्त के बीच राजधानी और आसपास के इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान कुछ इलाकों में तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं, जिससे जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ सकती है.
Credit: Pinterest
दिल्ली में जलभराव की समस्या
आईटीओ, मिंटो ब्रिज और राव तुलाराम मार्ग जैसे निचले इलाकों में बारिश का पानी भरने से वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई है. कई जगह दोपहिया वाहन पानी में बंद हो गए और ट्रैफिक पुलिस को स्थिति संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
Credit: Pinterest
नोएडा-गाजियाबाद में जाम
NH-9, सेक्टर 62, सेक्टर 18 और कैपिटल सिटी कनेक्टिंग रोड जैसे इलाकों में लंबा जाम देखने को मिला. गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने वाले मार्गों पर सुबह के समय यातायात बेहद धीमा रहा, जिससे ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी हुई.
Credit: Pinterest
मेट्रो स्टेशनों पर भीड़
सड़क यातायात की सुस्ती और जाम से बचने के लिए लोगों ने दिल्ली मेट्रो का रुख किया. इसके चलते राजीव चौक, कश्मीरी गेट, नोएडा सेक्टर 18 और हुडा सिटी सेंटर जैसे प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई, जिससे प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी की स्थिति बनी.
Credit: Pinterest
ट्रैफिक पुलिस की सलाह
दिल्ली और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और बाहर निकलते समय मौसम और ट्रैफिक अपडेट जरूर चेक करें. अधिकारियों ने जलभराव वाले इलाकों से दूरी बनाने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की भी सलाह दी है.