पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर लारा की किस लिस्ट में शामिल हुए शाई होप?
Praveen Kumar Mishra
2025/08/13 12:38:53 IST
होप का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के वनडे कप्तान शाई होप ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है.
Credit: Social Mediaशाई होप का शतक
होप ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए तीसरे वनडे मैच में शतक लगाया और इसी के साथ इतिहास रच दिया है.
Credit: Social Media120 रनों की पारी
विंडीज कप्तान ने 94 गेंदों पर 120 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
Credit: Social Mediaकप्तान के तौर पर रिकॉर्ड
इसी के साथ वे वेस्टइंडीज के कप्तान के तौर पर सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
Credit: Social Mediaहोप ने की लारा की बराबरी
होप ने वेस्टइंडीज की 39 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए 5 शतक लगाए हैं और इसी के साथ वे ब्रायन लारा के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
Credit: Social Mediaलारा के भी 5 शतक
लारा ने विंडीज की 125 वनडे मैचों में कप्तानी की और उन्होंने भी 5 शतक लगाए थे.
Credit: Social Media294 रनों का स्कोर
बता दें कि तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए थे.
Credit: Social Mediaपाकिस्तान की हार
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 92 रनों पर ऑलआउट हो गई और उन्हें 202 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
Credit: Social Media