पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर लारा की किस लिस्ट में शामिल हुए शाई होप?
Praveen Kumar Mishra
13 Aug 2025
होप का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के वनडे कप्तान शाई होप ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है.
शाई होप का शतक
होप ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए तीसरे वनडे मैच में शतक लगाया और इसी के साथ इतिहास रच दिया है.
120 रनों की पारी
विंडीज कप्तान ने 94 गेंदों पर 120 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड
इसी के साथ वे वेस्टइंडीज के कप्तान के तौर पर सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
होप ने की लारा की बराबरी
होप ने वेस्टइंडीज की 39 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए 5 शतक लगाए हैं और इसी के साथ वे ब्रायन लारा के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
लारा के भी 5 शतक
लारा ने विंडीज की 125 वनडे मैचों में कप्तानी की और उन्होंने भी 5 शतक लगाए थे.
294 रनों का स्कोर
बता दें कि तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए थे.
पाकिस्तान की हार
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 92 रनों पर ऑलआउट हो गई और उन्हें 202 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.