अभिषेक शर्मा की IPL 2025 की सैलरी कितनी है? आप भी नहीं गिन पाएंगे नोट


Gyanendra Tiwari
2025/02/03 09:47:13 IST

अभिषेक शर्मा

    अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 135 रन बनाकर चर्चा में आए.

Credit: Social Media

SRH ने किया है रिटेन

    आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें रिटेन किया था.

Credit: Social Media

SRH का हिस्सा

    अभिषेक शर्मा 2019 से SRH का हिस्सा रहे हैं.

Credit: Social Media

2024 का प्रदर्शन

    उन्होंने 16 मैचों में 484 रन बनाकर आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

Credit: Social Media

कितनी होगी सैलरी

    आईपीएल 2025 के लिए अभिषेक शर्मा की सैलरी 14 करोड़ होगी. इससे पहले उन्हें 6.5 करोड़ मिल रहे थे.

Credit: Social Media

स्ट्राइक रेट

    उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट आईपीएल 2024 में 204.21 था.

Credit: Social Media

शानदार बल्लेलबाज

    उनकी बल्लेबाजी की शानदार फॉर्म ने उन्हें भारत की T20I टीम में जगह दिलाई.

Credit: Social Media

बेहतर आईपीएल करियर

    अभिषेक शर्मा का आईपीएल करियर लगातार बेहतर हुआ है.

Credit: Social Media

2025 में मचाएंगे गदर

    आईपीएल 2025 में SRH के लिए उनका प्रदर्शन और भी महत्वपूर्ण होगा.

Credit: Social Media
More Stories