129 रन बनाते ही इस खास क्लब में शामिल होंगे Virat Kohli
India Daily Live
2024/09/24 08:12:25 IST
चेन्नई टेस्ट
चेन्नई टेस्ट की 2 पारियों में कोहली का बल्ला खामोश रहा था, वो 6 और 17 रन ही बना सके थे.
Credit: Twitterकानपुर टेस्ट
अब कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक खास क्लब में शामिल हो सकते हैं.
Credit: Twitterविराट कोहली
कोहली 9,000 टेस्ट रन के करीब हैं. वो 114 टेस्ट में 8,871 रन बना चुके हैं. 129 रन बनाकर 9,000 रन का आंकड़ा पार कर लेंगे.
Credit: Twitterचौथे भारतीय बनेंगे
कोहली 9 हजार टेस्ट रन पूरा करने वाले चौथे भारतीय होंगे. उनसे पहले सचिन, द्रविड़, गावस्कर जैसे दिग्गज ये कमाल कर चुके हैं.
Credit: Twitterटॉप 5 रन स्कोरर
हम आपके लिए उन दिग्गजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
Credit: Twitter1. सचिन तेंदुलकर
200 मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं.
Credit: Twitter2. राहुल द्रविड़
163 मैचों में 52.63 की औसत से 13265 रन बनाए हैं.
Credit: Twitterसुनील गावस्कर
125 मैचों में 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए हैं.
Credit: Twitterविराट कोहली
114 मैचों में 48.74 की औसत से 8871 रन बनाए हैं.
Credit: Twitterवीवीएस लक्ष्मण
134 मैचों में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाए हैं.
Credit: Twitter