129 रन बनाते ही इस खास क्लब में शामिल होंगे Virat Kohli


India Daily Live
24 Sep 2024

चेन्नई टेस्ट

    चेन्नई टेस्ट की 2 पारियों में कोहली का बल्ला खामोश रहा था, वो 6 और 17 रन ही बना सके थे.

कानपुर टेस्ट

    अब कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक खास क्लब में शामिल हो सकते हैं.

विराट कोहली

    कोहली 9,000 टेस्ट रन के करीब हैं. वो 114 टेस्ट में 8,871 रन बना चुके हैं. 129 रन बनाकर 9,000 रन का आंकड़ा पार कर लेंगे.

चौथे भारतीय बनेंगे

    कोहली 9 हजार टेस्ट रन पूरा करने वाले चौथे भारतीय होंगे. उनसे पहले सचिन, द्रविड़, गावस्कर जैसे दिग्गज ये कमाल कर चुके हैं.

टॉप 5 रन स्कोरर

    हम आपके लिए उन दिग्गजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

1. सचिन तेंदुलकर

    200 मैचों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं.

2. राहुल द्रविड़

    163 मैचों में 52.63 की औसत से 13265 रन बनाए हैं.

सुनील गावस्कर

    125 मैचों में 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए हैं.

विराट कोहली

    114 मैचों में 48.74 की औसत से 8871 रन बनाए हैं.

वीवीएस लक्ष्मण

    134 मैचों में 45.97 की औसत से 8781 रन बनाए हैं.

More Stories