Under-19 WC 2024 Final में टीम इंडिया की हार के 5 'विलेन'
Bhoopendra Rai
2024/02/12 11:39:46 IST
अंडर 19 विश्व कप 2024 फाइनल
अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया को 79 रनों के बड़ी हार मिली. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया खेला, लेकिन फाइनल में वो फ्लॉप रही.
Credit: Twitter174 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में वो 254 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया चेज नहीं कर पाई और 174 रनों पर सिमट गई. जानिए टीम इंडिया की हार के 5 विलेन...
Credit: Twitter 1. उदय सहारन, 18 गेंद पर 8 रन
पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया खेलने वाले कप्तान उदय फाइनल में फ्लॉप रहे. जब भारत को एक साझेदारी की दरकार थी तभी उदय आउट हो गए.
Credit: Twitterटूर्नामेंट में बनाए 397 रन
उदय ने बल्ले से 7 मैचों में 397 रन निकले. उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जमाए, लेकिन फाइनल में वो फैंस का दिल तोड़ गए.
Credit: Twitter2. मुशीर खान, 33 गेंदों में 22 रन
भारत ने 2.2 ओवर में अर्शीन का विकेट खो दिया था. यहां से मुशीर को जिम्मेदारी वाली पारी खेलनी थी, लेकिन क्रीज पर वक्त बिताने के बाद भी वो क्लीन बोल्ड हो गए.
Credit: Twitterटूर्नामेंट में बनाए 360 रन
मुशीर के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी होते गए. मुशीर ने टूर्नामेंट के 7 मैचों में 360 रनबनाए. उनके बैट से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले.
Credit: Twitter3. सचिन धास, 8 गेंदों में 9 रन
जब टीम इंडिया ने 55 रनों पर कप्तान उदय सहारन समेत अपने तीन विकेट खो दिए थे, तब सचिन से पूरे देश को उम्मीद थी, लेकिन वह भी क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए.
Credit: Twitter7 मैचों में 303 रन बनाए
जिस समय टीम को सचिन की सबसे ज्यादा जरूरत थी, उसी वक्त वो आउट हुए. फाइनल से पहले उन्होंने 7 मैचों में 60.06 की औसत से 303 रन बनाए.
Credit: Twitter4. नमन तिवारी, 9 ओवरों में 63 रन लुटाए
नमन काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 9 ओवरों में 63 रन लुटाए. ऑस्ट्रेलिया के बैटर्स के खिलाफ नमन का जादू नहीं चला.
Credit: Twitter6 मैचों में 12 शिकार किए
नमन टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 मैचों में 12 शिकार किए. विकेट टू विकेट गेंदबाज करने वाले नमन का फाइनल में जलवा नहीं दिखा.
Credit: Twitter5. सौम्य पांडे
बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 10 ओवरों में 41 रन दिए और सिर्फ एक विकेट लिया. सौम्य ने भी फाइनल को छोड़कर पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की थी.
Credit: Twitter7 मैचों में 18 शिकार
सौम्य पांडे इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन खिताबी मुकाबले में वो अपना जादू नहीं दिखा पाए. उन्होंने उन्होंने 7 मैचों में 18 शिकार किए हैं.
Credit: Twitter