ट्रैविस हेड की मॉडल वाइफ, होटलों की हैं मालकिन
Gyanendra Sharma
2024/12/07 21:38:17 IST
ट्रैविस हेड की वाइफ
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड की वाइफ काफी खूबसूरत है. एडिलेट टेस्ट में वे अपने पति को सपोर्ट करते दिखीं.
Credit: Social Mediaएडिलेड टेस्ट में शतक
हेड ने एडिलेड टेस्ट में शतक लगाया है. शतक पूरा होने पर उनकी वाइफ अपने बच्चे को गोद में लेकर खुशी से झूमती नजर आईं.
Credit: Social Mediaबिजनेस वुमन
ट्रैविस हेड की वाइफ का नाम जेसिका डेविस है, जो पेशे से एक मॉडल और एक बिजनेस वुमन भी हैं
Credit: Social Mediaआईपीएल में SRH को सपोर्ट
जसिका आईपीएल में एसआरएच को सपोर्ट करते नजर आईं थी.
Credit: Social Media2023 में शादी
दोनों ने 2023 में शादी रचाई थी. दोनों के दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी.
Credit: Social Mediaकई सारे होटल की मालकिन
जेसिका मॉडल होने के साथ बिजनेस भी चलाती हैं. उनके सिडनी और कैनबेरा में कई सारे होटल चल रहे हैं.
Credit: Social Media