ये 5 भारतीय गेंदबाज भी लेंगे संन्यास? वापसी की उम्मीद हो चुकी है खत्म!


India Daily Live
2024/08/25 09:01:54 IST

संन्यास ले सकते हैं ये 5 गेंदबाज

    हम आपके लिए उन 5 गेंदबाजों की लिस्ट लाए हैं, जो जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.

Credit: Twitter

1. अमित मिश्रा

    स्टार स्पिनर ने आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में उतरे थे. 41 साल के हो चुके इस गेंदबाज की वापसी मुश्किल है.

Credit: Twitter

करियर

    अमित मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैचों में कुल 156 विकेट निकाले हैं. आईपीएल 2024 में वो लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे.

Credit: Twitter

2. पीयूष चावला

    35 साल के हो चुके पीयूष 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे, आखिरी बार वो दिसंबर 2012 में भारत के लिए खेले थे.

Credit: Twitter

करियर

    भारत के लिए 3 टेस्ट में 7 विकेट, 25 वनडे में 32 जबकि 7 टी20 मैचों में 4 विकेट निकाले हैं.आईपीएल 2024 में वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.

Credit: Twitter

3. मोहित शर्मा

    35 साल के मोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2015 में नजर आए थे. आईपीएल 2024 में वो गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए खेले थे.

Credit: Twitter

करियर

    टीम इंडिया के लिए 26 वनडे में 31 और 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 6 विकेट निकाले हैं.

Credit: Twitter

4. इशांत शर्मा

    इशांत ने आखिर मैच नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था, पिछले 3 साल से उन्हें नेशनल टीम में मौका नहीं मिला.

Credit: Twitter

करियर

    105 टेस्ट में 311, 80 वनडे में 115 और 14टी20 मैचों में 8 विकेट निकाले हैं.

Credit: Twitter

5. उमेश यादव

    दाएं हाथ के बॉलर उमेश यादव पिछला मुकाबला 2023 में जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

Credit: Twitter

करियर

    36 साल के इस गेंदबाज ने 57 टेस्ट में 170 विकेट, 75 वनडे में 106 जबकि 9 टी20 मैचों में 12 शिकार किए हैं.

Credit: Twitter
More Stories