कौन हैं पलाश मुच्छल? जिसके प्यार में लट्टू हो रही है स्मृति मंधाना


Babli Rautela
2025/11/03 12:56:20 IST

स्मृति मंधाना की शादी

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और विश्व कप विजेता स्मृति मंधाना अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हैं. वे नवंबर 2025 में संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ सात फेरे लेंगी.

Credit: Instagram

कब होगी शादी?

    आनंद बाजार पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, स्मृति और पलाश की शादी 20 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होगी.

Credit: Instagram

कौन हैं पलाश मुच्छल?

    पलाश मुच्छल एक युवा और प्रतिभाशाली संगीतकार हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. वे गायिका पलक मुच्छल के छोटे भाई हैं.

Credit: Instagram

संगीत में शुरुआती कदम

    पलाश ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म ढिश्कियाऊँ से की थी. इसके बाद उन्होंने भूमि और तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव जैसी फिल्मों के लिए संगीत दिया.

Credit: Instagram

स्वतंत्र संगीत में भी नाम कमाया

    फिल्मों के अलावा, पलाश ने इंडी म्यूज़िक की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने कई लोकप्रिय गायकों और गीतकारों के साथ सहयोग किया है.

Credit: Instagram

परिवार से मिली प्रेरणा

    संगीतमय माहौल में पले-बढ़े पलाश ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग ली. उनकी बहन पलक मुच्छल के गाने लापता, मेरी आशिकी और जुम्मे की रात अब भी लोकप्रिय हैं.

Credit: Instagram

पलाश मुच्छल की नेटवर्थ

    अनुमानों के अनुसार, पलाश की कुल संपत्ति लगभग 24 से 41 करोड़ रुपये के बीच है. उन्होंने यह मुकाम फिल्मों, एल्बमों और लाइव परफॉर्मेंस के जरिए हासिल किया है.

Credit: Instagram
More Stories