कौन हैं पलाश मुच्छल? जिसके प्यार में लट्टू हो रही है स्मृति मंधाना
Babli Rautela
2025/11/03 12:56:20 IST
स्मृति मंधाना की शादी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और विश्व कप विजेता स्मृति मंधाना अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हैं. वे नवंबर 2025 में संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ सात फेरे लेंगी.
Credit: Instagramकब होगी शादी?
आनंद बाजार पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, स्मृति और पलाश की शादी 20 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होगी.
Credit: Instagramकौन हैं पलाश मुच्छल?
पलाश मुच्छल एक युवा और प्रतिभाशाली संगीतकार हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. वे गायिका पलक मुच्छल के छोटे भाई हैं.
Credit: Instagramसंगीत में शुरुआती कदम
पलाश ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म ढिश्कियाऊँ से की थी. इसके बाद उन्होंने भूमि और तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव जैसी फिल्मों के लिए संगीत दिया.
Credit: Instagramस्वतंत्र संगीत में भी नाम कमाया
फिल्मों के अलावा, पलाश ने इंडी म्यूज़िक की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने कई लोकप्रिय गायकों और गीतकारों के साथ सहयोग किया है.
Credit: Instagramपरिवार से मिली प्रेरणा
संगीतमय माहौल में पले-बढ़े पलाश ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग ली. उनकी बहन पलक मुच्छल के गाने लापता, मेरी आशिकी और जुम्मे की रात अब भी लोकप्रिय हैं.
Credit: Instagramपलाश मुच्छल की नेटवर्थ
अनुमानों के अनुसार, पलाश की कुल संपत्ति लगभग 24 से 41 करोड़ रुपये के बीच है. उन्होंने यह मुकाम फिल्मों, एल्बमों और लाइव परफॉर्मेंस के जरिए हासिल किया है.
Credit: Instagram