गिल ने 150 रन बनाते ही लगा डाली इन रिकॉर्ड्स की झड़ी


Garima Singh
2025/07/03 17:58:02 IST

गिल का ऐतिहासिक 150+ टेस्ट स्कोर

    भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में शानदार 150+ रन बनाकर इतिहास रचा. यह 1990 के बाद किसी भारतीय कप्तान का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

Credit: x

मोहम्मद अजहरुद्दीन की विरासत

    1990 में ओल्ड ट्रैफर्ड में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 179 रन बनाए थे. गिल का 150+ स्कोर तब से इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान का दूसरा बड़ा स्कोर है.

Credit: x

गिल का शानदार शॉट

    ब्राइडन कार्से की बैक ऑफ लेंथ गेंद पर गिल ने बैकफुट से शानदार चौका जड़ा. ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को पॉइंट के माध्यम से आसानी से पंच किया.

Credit: x

गिल का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर

    इस पारी में गिल ने अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर दर्ज किया. उनकी तकनीक और आत्मविश्वास ने सभी को प्रभावित किया.

Credit: x

युवा कप्तान का कमाल

    26 वर्ष की आयु से पहले 150+ टेस्ट स्कोर बनाने वाले गिल तीसरे भारतीय कप्तान हैं. उनसे पहले यह कारनामा पटौदी और तेंदुलकर ने किया.

Credit: x

पटौदी और तेंदुलकर के क्लब में शामिल

    एमएके पटौदी ने दो बार और सचिन तेंदुलकर ने एक बार 26 साल से पहले 150+ स्कोर बनाया था. गिल अब इस एलिट लिस्ट में शामिल हैं.

Credit: x

इंग्लैंड में गिल का दबदबा

    गिल ने इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की. उनकी पारी ने भारतीय टीम को मजबूती दी.

Credit: x
More Stories