गिल ने 150 रन बनाते ही लगा डाली इन रिकॉर्ड्स की झड़ी
Garima Singh
2025/07/03 17:58:02 IST
गिल का ऐतिहासिक 150+ टेस्ट स्कोर
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में शानदार 150+ रन बनाकर इतिहास रचा. यह 1990 के बाद किसी भारतीय कप्तान का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
Credit: xमोहम्मद अजहरुद्दीन की विरासत
1990 में ओल्ड ट्रैफर्ड में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 179 रन बनाए थे. गिल का 150+ स्कोर तब से इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान का दूसरा बड़ा स्कोर है.
Credit: xगिल का शानदार शॉट
ब्राइडन कार्से की बैक ऑफ लेंथ गेंद पर गिल ने बैकफुट से शानदार चौका जड़ा. ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को पॉइंट के माध्यम से आसानी से पंच किया.
Credit: xगिल का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर
इस पारी में गिल ने अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर दर्ज किया. उनकी तकनीक और आत्मविश्वास ने सभी को प्रभावित किया.
Credit: xयुवा कप्तान का कमाल
26 वर्ष की आयु से पहले 150+ टेस्ट स्कोर बनाने वाले गिल तीसरे भारतीय कप्तान हैं. उनसे पहले यह कारनामा पटौदी और तेंदुलकर ने किया.
Credit: xपटौदी और तेंदुलकर के क्लब में शामिल
एमएके पटौदी ने दो बार और सचिन तेंदुलकर ने एक बार 26 साल से पहले 150+ स्कोर बनाया था. गिल अब इस एलिट लिस्ट में शामिल हैं.
Credit: xइंग्लैंड में गिल का दबदबा
गिल ने इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की. उनकी पारी ने भारतीय टीम को मजबूती दी.
Credit: x