आखिर कितने करोड़ के मालिक हैं शुभमन गिल?


India Daily Live
2024/09/08 14:52:51 IST

25वां जन्मदिन

    भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Credit: Twitter

शुभमन गिल

    महज 25 साल के गिल इस वक्त टीम इंडिया के ऐसे प्लेयर हैं, जिनके बिना लाइन अप अधूरा लगता है.

Credit: Twitter

कब हुआ था जन्म

    शुभमन का जन्म 8 सितंबर 1999 में हुआ था, आज वो पूरे 25 साल के हो गए हैं. जानिए उनकी नेटवर्थ के बारे में

Credit: Twitter

कितने करोड़ के मालिक?

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल की नेटवर्थ इस साल फरवरी तक 34 करोड़ हो चुकी है.

Credit: Twitter

कमाई का जरिया

    शुभमन गिल की कमाई का जरिए बीसीसीआई और आईपीएल से मिलने वाली सैलरी है के अलावा विज्ञापन हैं.

Credit: Twitter

कितनी है सैलरी

    शुभमन गिल को बीसीसीआई ने ग्रेड बी का कॉन्ट्रैक्ट दिया हुआ है, जिसमें उन्हें हर साल करीब 5 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है.

Credit: Twitter

टेस्ट करियर

    25 टेस्ट की 46 पारियों में 35.52 की औसत से 1492 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 4 शतक और 5 फिफ्टी दर्ज हैं.

Credit: Twitter

वनडे करियर

    वनडे के 47 मैचों में 58.2 की औसत से 2328 रन बना चुके हैं. वो इस फॉर्मेट में 6 शतक एक दोहरा शतक और 13 फिफ्टी जमा चुके हैं.

Credit: Twitter

टी20 करियर

    टी20 के 21 मैचों में शुभमन गिल ने 30.42 की औसत से 578 रन किए हैं. वो एक शतक और तीन फिफ्टी जमा चुके हैं.

Credit: Twitter
More Stories