शेन वॉर्न ने 14 दिनों तक नहीं खाया था खाना, जयंती के मौके पर जानें कारण
Praveen Kumar Mishra
2025/09/13 11:13:33 IST
वॉर्न की जयंती
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न की आज जयंती है.
Credit: Social Media52 साल की उम्र में निधन
उनका जन्म 13 सितंबर 1969 को हुआ था और 4 मार्च 2022 में वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया था.
Credit: Social Mediaवॉर्न के नाम 708 विकेट
वॉर्न को स्पिन का किंग कहा जाता था क्योंकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 708 विकेट अपने नाम किए थे.
Credit: Social Media14 दिन तक नहीं खाया खाना
ऐसे में उनकी जयंती के मौके पर आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने 14 दिनों तक खाना क्यों नहीं किया था.
Credit: Social Mediaवॉर्न को लेकर खुलासा
वॉर्न की अचानक मौत के बाद उनके मैनेजर रहे जेम्स एर्स्किन ने खुलासा किया था कि वॉर्न पूरी तरह से फिट होना चाहते थे.
Credit: Social Mediaक्यों छोड़ा था खाना
ऐसे में वे अपने ट्रेनर की डाइट फॉलो कर रहे थे और 14 दिनों तक कुछ भी नहीं खाया था. उन्होंने इस दौरान सिर्फ लिक्विड लिया था.
Credit: Social Media