एशिया कप विनर्स की देखें पूरी लिस्ट, भारत टॉप पर मौजूद
Praveen Kumar Mishra
2025/08/23 13:03:18 IST
एशिया कप की शुरुआत
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है और इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी.
Credit: Social Mediaकब-किसने जीती ट्रॉफी
ऐसे में आइए टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले जानते हैं कि आखिर किस टीम ने कब ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है.
Credit: Social Mediaटॉप पर भारत
भारत इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद है और सबसे अधिक बार ट्रॉफी अपने नाम की है.
Credit: Social Mediaभारत के नाम 8 टाइटल
भारत ने 1984, 1988, 1990, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में खिताब अपने नाम किया था.
Credit: Social Mediaश्रीलंका के नाम 6 ट्रॉफी
इसके अलावा श्रीलंका इस ट्रॉफी को जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर है और उन्होंने 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में खिताब को अपने नाम किया है.
Credit: Social Media2 बार पाकिस्तान का कब्जा
पाकिस्तानी टीम ने भी 2 बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमया है और उन्होंने साल 2000 और साल 2012 में इसे अपने नाम किया था.
Credit: Social Mediaकौन जमाएगा कब्जा
ऐसे में अब देखना होगा कि 2025 में इस ट्रॉफी पर कौन-सी टीम अपना कब्जा जमाने वाली है.
Credit: Social Media