India Daily Webstory

साइना नेहवाल से पहले इन भारतीय खिलाड़ियों का हुआ तलाक


Antima Pal
Antima Pal
2025/07/14 18:01:58 IST
indian_athletes_(2)

7 साल के बाद हुए अलग

    करीब 7 साल की शादी के बाद दोनों के रास्ते अब अलग हो रहे हैं.

India Daily
Credit: social media
indian_athletes_(1)

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

    साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर तलाक की जानकारी दी.

India Daily
Credit: social media
indian_athletes_(4)

इससे पहले भी कई कई भारतीय खिलाड़ियों ने झेला दर्द

    हालांकि साइना से पहले भी कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पार्टनर से अलग होने का दर्द झेला है.

India Daily
Credit: social media
indian_athletes_(3)

हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक ने बटोरी सुर्खियां

    क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक भी हाल ही में चर्चा में रहा, 2020 में शादी करने वाली इस जोड़ी ने 2024 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे.

India Daily
Credit: social media
indian_athletes_(6)

सानिया मिर्जा की भी नहीं चली शादी

    टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी जो नहीं चल पाई और दोनों ने तलाक ले लिया था.

India Daily
Credit: social media
indian_athletes_(5)

मोहम्मद शमी पर पत्नी ने लगाए थे आरोप

    तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों अलग हो गए.

India Daily
Credit: social media
indian_athletes_(7)

शिखर धवन भी पत्नी से ले चुके तलाक

    भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का तलाक भी काफी चर्चा में रहा. उनकी शादी ऑस्ट्रेलियाई मूल की आयशा मुखर्जी से 2012 में हुई थी, लेकिन 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया.

India Daily
Credit: social media
indian_athletes_(10)

2020 में की थी शादी

    भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादी 2020 में हुई थी.

India Daily
Credit: social media
indian_athletes_(9)

दो साल बाद ही आई रिश्ते में कडवाहट

    लेकिन 2022 में दोनों अलग हो गए थे.

India Daily
Credit: Social media

फैंस हुए थे शॉक्ड

    दोनों के ही अलग होने पर फैंस को सदमा लगा था.

Credit: social media
More Stories