18 चौके 6 छक्के, Prithvi Shaw का हाहाकार, कूटे इतने रन


पृथ्वी शॉ

    एक वक्त टीम इंडिया के फ्यूचर कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ इन दिनों टीम इंडिया से बाहर हैं.

Credit: Twitter

तूफानी वापसी

    चोट के चलते लंबे समय तक मैदान से दूर रहने वाले पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में तूफानी अंदाज में वापसी की है.

Credit: Twitter

वापसी का दावा ठोका

    रणजी ट्रॉफी 2024 में शॉ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ गेंदबाजों की खूब पिटाई की और टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोका.

Credit: Twitter

185 गेंदों पर 159 रन बनाए

    शॉ ने मुंबई के लिए ओपनिंग करते हुए 185 गेंदों पर 159 रनों की पारी खेली, जिसमें 18 चौके और 3 छक्के जड़े.

Credit: Twitter

रचा इतिहास

    इस पारी के दम पर शॉ ने इतिहास रचा, वे रणजी के किसी मैच में पहले सेशन में 2 दफा सेंचुरी लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बने.

Credit: Twitter

दूसरी बार लंच से पहले सेंचुरी

    छत्तीसगढ़ के खिलाफ शॉ ने खेल के पहले दिन पहले ही सेशन में शतक ठोक दिया, इससे पहले 2023 में वह ऐसा कर चुके थे.

Credit: Twitter

13वां फर्स्ट क्लास शतक

    24 साल के पृथ्वी शॉ ने लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से अपना 13वां फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया.

Credit: Twitter

करीब 7 महीने बाद वापसी

    पृथ्वी शॉ 2023 अगस्त में इंग्लैंड में रॉयल वनडे कप के दौरान चोटिल हुए थे, करीब 7 महीने बाद उन्होंने वापसी की है.

Credit: Twitter

पिछले मैच में 35 रन बनाए थे

    पृथ्वी शॉ ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवरी की. इसके बाद बंगाल के खिलाफ मैच में वापसी की और सिर्फ 35 रन बनाकर आउट हुए थे.

Credit: Twitter

पृथ्वी शॉ का करियर

    पृथ्वी शॉ भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. 5 टेस्ट में उनके नाम 339 रन हैं. 6 वनडे में 189 जबकि 71 आईपीएल में 1694 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter
More Stories