वर्ल्ड कप से बाहर हुआ प्लेयर टीम में लौटा, बैटिंग-बॉलिंग दोनों में करेगा धमाल
सूर्या कप्तान
इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है.
Credit: __________________
अक्षर पटेल की वापसी
टी20 टीम ऑलराउंडर अक्षर पटेल की वापसी हुई है. अक्षर चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे.
Credit: __________________
अब वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अक्षर पटेल वापसी कर रहे हैं. उन्हें वर्ल्ड कप नहीं खेलने का मलाल होगा.
Credit: __________________
मैदान पर वापसी कर ली
अक्षर पटेल ने मैदान पर वापसी कर ली है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अक्षर गुजरात के लिए पंजाब के खिलाफ रांची के मैदान पर खेलने उतरे. उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली.
Credit: __________________
सैमसन को नहीं मिला मौका
टी20 में संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया है. संजू के फैंस इसे लेकर काफी नाराज दिख रहे हैं.
Credit: __________________
संजू सैमसन के लिए रास्ते लगभग बंद हो गए है. वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे. संजू कई मौकों दिए भी गए लेकिन वह उन्हें भुना नहीं पाए और इसी कारण उनको टीम से बाहर कर दिया गया.
Credit: __________________
View More Web Stories