आखिर क्यों Disqualify हो गईं Vinesh Phogat?
India Daily Live
2024/08/07 12:39:07 IST
पेरिस ओलंपिक 2024
इन दिनों पेरिस में ओलंपिक गेम्स 2024 की धूम है. इन गेम्स के 12वें दिन एक ऐसी खबर आई है, जिसने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया.
Credit: Twitterअयोग्य घोषित
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के चलते ओलिंपिक में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया है.
Credit: Twitter भारतीय ओलिंपिक संघ
भारतीय ओलिंपिक संघ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि- हमारी रात भर की कोशिश के बावजूद उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया है.
Credit: Twitterगोल्ड मेडल नहीं खेल पाएंगी
बुधवार सुबह विनेश का वजन 50 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा निकला. इसलिए अब वो आज रात होने वाला गोल्ड मेडल मैच नहीं खेल पाएंगी.
Credit: Twitterकितना ज्यादा निकल वजन?
विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है. इसलिए उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. इस खबर से फैंस हताश, निराश और हैरान हैं.
Credit: Twitterसेमीफाइनल में किसे हराया था?
विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी.
Credit: Twitterमैच से पहले वजन की जांच होती है
दरअसल, ओलंपिक में गोल्ड मेडल मैच से पहले रेसलर का वजन चेक किया जाता है. किसी भी एथलीट का वजन ज्यादा निकलने पर उसे डिसक्वालीफाई कर दिया जाता है.
Credit: Twitterभारतीय ओलंपिक संघ ने क्या कहा?
भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं. वो आने वाली प्रतियोगतियाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगी.
Credit: Twitterमेडल मिलेगा या नहीं?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डिसक्वालीफाई होने के बाद अब विनेश को कोई मेडल भी नहीं मिलेगा. वे
Credit: Twitter