कौन है ये 'परी' जैसी खूबसूरत एथलीट, मेडल नहीं, दिल जीत ले गई
India Daily Live
2024/08/11 12:34:54 IST
पेरिस ओलंपिक 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन आज है. 200 देशों के 10 हजार से अधिक एथलीटों ने खेल के इस महाकुंभ में हिस्सा लिया.
Credit: Twitterएथलीटों का जलवा
इस बार सैकड़ों एथलीट ने ओलंपिक में मेडल जीतकर अपना नाम कमाया, जबकि कुछ एथलीट दूसरी वजहों से चर्चा में रहे.
Credit: Twitterखूबसूरती
हम आपके लिए एक ऐसी महिला एथलीट के बारे में बता रहे है, जिन्होंने अपनी खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना लिया.
Credit: Twitterदारिया बिलोडिड
पेरिस ओलंपिक 2024 में यूक्रेन की जुडो एथलीट दारिया बिलोडिड अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रही हैं.
Credit: Twitterमेडल से चूकीं
23 साल की इस खिलाड़ी को पेरिस ओलंपिक में हार का सामना करना पड़ा, वो अपने देश को मेडल नहीं दिला पाईं.
Credit: Twitterटोक्यो में जीता था ब्रॉन्ज
भले ही पेरिस ओलंपिक में दारिया बिलोडिड मेडल नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में अपने देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
Credit: Twitter23 साल है उम्र
दारिया बिलोडिड अभी 23 साल की हैं, वो इस बार ओलंपिक में 57 किलोग्राम वर्ग में उतरी थीं.
Credit: Twitterसोशल मीडिया पर छाईं
सोशल मीडिया पर दारिया बिलोडिड काफी एक्टिव हैं, वो खूबसूरती के मामले में किसी परी से कम नहीं लगतीं.
Credit: Twitter488K फॉलोअर
इंस्टाग्राम पर दारिया बिलोडिड के 488K फॉलोअर हैं. वो सिर्फ 501 लोगों को फॉलो करती हैं.
Credit: Twitterपिता रह चुके हैं चैंपियन
बिलोडिड के पिता भी पूर्व ओलंपियन और जुडोको में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं. अब उनकी बेटी विरासत को आगे बढ़ा रही है.
Credit: Twitterवर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीत चुकीं
बिलोडिड वर्ल्ड चैंपियनशिप मे ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.
Credit: Twitterमौजूदा यूरोपीय चैंपियन
यूक्रेन की 23 वर्षीय जूडोका दो बार की विश्व चैंपियन हैं. वे मौजूदा यूरोपीय चैंपियन भी हैं.
Credit: Twitterतीन बार यूरोपीय चैंपियन बनी
डारिया बिलोडिड ने अपने करियर में तीन बार यूरोपीय चैंपियन बनी हैं. उन्होंने 2017 में 16 साल की उम्र में अपना पहला खिताब जीता था.
Credit: Twitter