कौन है ये 'परी' जैसी खूबसूरत एथलीट, मेडल नहीं, दिल जीत ले गई


India Daily Live
2024/08/11 12:34:54 IST

पेरिस ओलंपिक 2024

    पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन आज है. 200 देशों के 10 हजार से अधिक एथलीटों ने खेल के इस महाकुंभ में हिस्सा लिया.

Credit: Twitter

एथलीटों का जलवा

    इस बार सैकड़ों एथलीट ने ओलंपिक में मेडल जीतकर अपना नाम कमाया, जबकि कुछ एथलीट दूसरी वजहों से चर्चा में रहे.

Credit: Twitter

खूबसूरती

    हम आपके लिए एक ऐसी महिला एथलीट के बारे में बता रहे है, जिन्होंने अपनी खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना लिया.

Credit: Twitter

दारिया बिलोडिड

    पेरिस ओलंपिक 2024 में यूक्रेन की जुडो एथलीट दारिया बिलोडिड अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रही हैं.

Credit: Twitter

मेडल से चूकीं

    23 साल की इस खिलाड़ी को पेरिस ओलंपिक में हार का सामना करना पड़ा, वो अपने देश को मेडल नहीं दिला पाईं.

Credit: Twitter

टोक्यो में जीता था ब्रॉन्ज

    भले ही पेरिस ओलंपिक में दारिया बिलोडिड मेडल नहीं जीत पाईं, लेकिन उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में अपने देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

Credit: Twitter

23 साल है उम्र

    दारिया बिलोडिड अभी 23 साल की हैं, वो इस बार ओलंपिक में 57 किलोग्राम वर्ग में उतरी थीं.

Credit: Twitter

सोशल मीडिया पर छाईं

    सोशल मीडिया पर दारिया बिलोडिड काफी एक्टिव हैं, वो खूबसूरती के मामले में किसी परी से कम नहीं लगतीं.

Credit: Twitter

488K फॉलोअर

    इंस्टाग्राम पर दारिया बिलोडिड के 488K फॉलोअर हैं. वो सिर्फ 501 लोगों को फॉलो करती हैं.

Credit: Twitter

पिता रह चुके हैं चैंपियन

    बिलोडिड के पिता भी पूर्व ओलंपियन और जुडोको में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं. अब उनकी बेटी विरासत को आगे बढ़ा रही है.

Credit: Twitter

वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीत चुकीं

    बिलोडिड वर्ल्ड चैंपियनशिप मे ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.

Credit: Twitter

मौजूदा यूरोपीय चैंपियन

    यूक्रेन की 23 वर्षीय जूडोका दो बार की विश्व चैंपियन हैं. वे मौजूदा यूरोपीय चैंपियन भी हैं.

Credit: Twitter

तीन बार यूरोपीय चैंपियन बनी

    डारिया बिलोडिड ने अपने करियर में तीन बार यूरोपीय चैंपियन बनी हैं. उन्होंने 2017 में 16 साल की उम्र में अपना पहला खिताब जीता था.

Credit: Twitter
More Stories