'सेक्सी हेयर स्टाइल'...धोनी जवाब दे पाते उससे पहले शख्स ने काट दी मौज, देखें
India Daily Live
2024/08/04 11:39:30 IST
एमएस धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी हंसी भी छूट जाएगी.
Credit: Twitterइवेंट में शामिल हुए
इस वीडियो में दिख रहा है कि धोनी किसी इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं, वहां एक एंकर उनसे सवाल कर रहा है.
Credit: Twitterएक चीज जो आप हमेशा साथ रखते हैं?
एंकर ने पूछा कि एक चीज जो आप हमेशा साथ रखते हैं? इस सवाल पर एमएस धोनी से पहले वहां मौजूद एक शख्स ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर खुद एमएस धोनी की हंसी छूट गई
Credit: Twitterशख्स ने काट दी मौज
शख्स ने कहा- सेक्सी हेयर स्टाइल...ये शब्द सुन धोनी के चेहरे पर खूबसूरत स्माइल थी, जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.
Credit: Twitterधोनी दे दिया जवाब
कुछ देर बाद एमएस धोनी ने एंकर के सवाल के जवाब में बताया कि वो थोड़ा सा कैश और क्रेडिट कार्ड हमेशा साथ रखते हैं.
Credit: Twitterहेयरस्टाइल से मशहूर हैं धोनी
दरअसल, धोनी अपने हेयरस्टाइल को लेकर फेमस रहे हैं. वो हर बार अपने लुक से फैंस को चौंकाते हैं, उनके हेयरस्टाइल को कई लोग फॉलो भी करते हैं.
Credit: Twitterआईपीएल 2025 में दिखेगा जलवा
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिख सकते हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटने करने का मन बनाया है.
Credit: Twitter