ODI की 5 क्रिकेट क्वीन, जिन्होंने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन


India Daily Live
2024/08/20 13:02:13 IST

वनडे में सबसे ज्यादा रन

    हम आपके लिए उन 5 महिला क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

1. मिताली राज (भारत)

    पूर्व भारतीय कप्तान ने 232 मैचों की 211 पारियों में 7805 रन बनाए हैं, जिनमें 7 शतक और 65 फिफ्टी शामिल हैं.

Credit: Twitter

50.68 की औसत

    मिताली राज अपने समय की स्टार बल्लेबाज थीं, उन्होंने वनडे में 50.68 की औसत से रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

2. चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)

    चार्लोट एडवर्ड्स ने 191 वनडे की 180 पारियों में 5992 रन बनाए हैं. उनके बल्से से 9 शतक और 46 अर्धशतक निकले.

Credit: Twitter

38.16 की औसत

    1997 से 2016 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली इस खिलाड़ी ने 38.16 की औसत से रन किए थे.

Credit: Twitter

3. सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)

    न्यूजीलैंड की स्टार ओपनर और दिग्गज आलराउंड सूजी बेस्ट अब तक 163 मैचों की 157 पारियों में 5792 रन बना चुकी हैं.

Credit: Twitter

40.55 की औसत

    36 साल की इस दिग्गज ने अपने वनडे करियर में 13 शतक और 34 फिफ्टी जमाई हैं. उन्होंने 40.55 की औसत से रन किए हैं.

Credit: Twitter

4. स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)

    वेस्टइंडीज की स्टार आलराउंडर रहीं टेलर ने 160 मैचों की 154 पारियों में 5691 रन बनाए, जिनमें 7 शतक और 41 फिफ्टी शामिल हैं.

Credit: Twitter

38.26 की एवरेज

    स्टेफनी टेलर ने 38.26 की एवरेज से रन इकट्ठा किए थे. उनके नाम 546 चौके और 30 छक्के भी हैं.

Credit: Twitter

5. बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

    ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वनडे में उन्हें आउट करना मुश्किल होता था.

Credit: Twitter

हाई स्कोर 229* रन है

    इस क्रिकेटर ने वनडे की 114 पारियों में 4844 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 229* रन है. 5 शतक और 30 अर्धशतक भी बनाए हैं.

Credit: Twitter
More Stories