इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले 7 भारतीय दिग्गज
India Daily Live
2024/09/26 14:38:32 IST
1. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 620 छक्के लगाए हैं.
Credit: Twitter 2. महेंद्र सिंह धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अपने पूरे करियर में 359 छक्के लगाए थे.
Credit: Twitter3. विराट कोहली
टीम इंडिया की रन मशीन कहलाने वाले विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 301 इंटरनेशनल सिक्स जमाए हैं.
Credit: Twitter4. सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने करीब 20 साल तक भारत के लिए खेला और पूरे करियर में 264 छक्के जमाए थे.
Credit: Twitter5. युवराज सिंह
सिक्सर सिंग के नाम से मशहूर इस दिग्गज ने पूरे करियर में 251 छक्के जमाए हैं.
Credit: Twitter6. सौरव गांगुली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दादा नाम से मशहूर इस दिग्गज ने अपने पूरे करियर में 247 छक्के जमाए थे.
Credit: Twitter7. वीरेंद्र सहवाग
टीम इंडिया के स्टार ओपनर रहे. तीनों फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए खेला और करियर में कुल 243 छक्के जमाए हैं.
Credit: Twitter