
राजकोट में जडेजा ने रचा इतिहास, इन दिग्गजों की लीग में हुए शामिल
India Daily Live
2024/02/15 22:33:28 IST

रवींद्र जडेजा ने जड़ा शानदार शतक
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ते हुए 110 रनों की पारी खेली है.
Credit: google 
चौथा शतक
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा शतक जमाया है.
Credit: google 
टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन
इस शतक के साथ ही जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 3000 रन भी पूरा कर लिया.
Credit: google 
टेस्ट क्रिकेट में कीर्तिमान
3000 रन बनाते ही जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.
Credit: google 
3000 रन और 280 विकेट
जडेजा 70 टेस्ट की 102 पारियों में जहां 3003 रन बनाए हैं. वहीं 130 पारियों में 280 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
Credit: google 
टेस्ट क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड
इसके साथ ही जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 200 विकेट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय ऑलराउंडर बन गए हैं.
Credit: google 
इन दिग्गज की लीग में शामिल
वहीं जडेजा ये रिकॉर्ड बनाते ही भारत के इन दिग्गज खिलाड़ियों की लीग में भी शामिल हो गए हैं.
Credit: google 
कपिल देव
सबसे पहले इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले कपिल देव हैं. जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5248 रन बनाने के साथ भी 434 विकेट झटके.
Credit: google 
रवि अश्विन
रवि अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में 3271 रन बनाने के साथ ही 499 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं.
Credit: google