India Daily Webstory

राजकोट में जडेजा ने रचा इतिहास, इन दिग्गजों की लीग में हुए शामिल


India Daily Live
India Daily Live
2024/02/15 22:33:28 IST
रवींद्र जडेजा ने जड़ा शानदार शतक

रवींद्र जडेजा ने जड़ा शानदार शतक

    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ते हुए 110 रनों की पारी खेली है.

India Daily
Credit: google
चौथा शतक

चौथा शतक

    रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा शतक जमाया है.

India Daily
Credit: google
टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन

टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन

    इस शतक के साथ ही जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 3000 रन भी पूरा कर लिया.

India Daily
Credit: google
टेस्ट क्रिकेट में कीर्तिमान

टेस्ट क्रिकेट में कीर्तिमान

    3000 रन बनाते ही जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.

India Daily
Credit: google
3000 रन और 280 विकेट

3000 रन और 280 विकेट

    जडेजा 70 टेस्ट की 102 पारियों में जहां 3003 रन बनाए हैं. वहीं 130 पारियों में 280 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

India Daily
Credit: google
टेस्ट क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड

    इसके साथ ही जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 200 विकेट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय ऑलराउंडर बन गए हैं.

India Daily
Credit: google
इन दिग्गज की लीग में शामिल

इन दिग्गज की लीग में शामिल

    वहीं जडेजा ये रिकॉर्ड बनाते ही भारत के इन दिग्गज खिलाड़ियों की लीग में भी शामिल हो गए हैं.

India Daily
Credit: google
 कपिल देव

कपिल देव

    सबसे पहले इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले कपिल देव हैं. जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5248 रन बनाने के साथ भी 434 विकेट झटके.

India Daily
Credit: google
रवि अश्विन

रवि अश्विन

    रवि अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में 3271 रन बनाने के साथ ही 499 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं.

India Daily
Credit: google
More Stories