IPL 2025 में दिखेंगे यह 10 बड़े बदलाव
India Daily Live
2024/09/29 11:17:06 IST
6 प्लेयर होंगे रिटेन
आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें अपने स्क्वाड के 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी.
Credit: Twitter1 अनकैप्ड रिटेन करना जरूरी
रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों में 5 इंटरनेशनल जबकि एक अनकैप्ड शामिल होगा.
Credit: Twitter सैलरी स्लैब
रिटेन में 2 प्लेयर्स 18-18 करोड़ रुपए के होंगे, जबकि 2 खिलाड़ी 14-14 खिलाड़ी होंगे.एक खिलाड़ी 11 करोड़ के स्लैब वाला रहेगा.
Credit: Twitterअनकैप्ड 4 करोड़ की वैल्यू वाला
रिटेन किए जाने वाला अनकैप्ड खिलाड़ी 4 करोड़ रुपए वाला होगा. 5 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुआ खिलाड़ी अनकैप्ड होगा.
Credit: Twitterपर्स लिमिट क्या है
आईपीएल 2025 के लिए टीमों की पर्स लिमिट भी 100 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपए कर दी गई है.
Credit: Twitterरिटेन करने में कितना खर्च होगा
टीमें अगर 5 इंटरनेशनल प्लेयर्स को रिटेन करती हैं तो उन्हें 75 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे, फिर उनके पास 45 करोड़ रुपए ही बचेंगे.
Credit: Twitterराइट टु मैच कार्ड
IPL मेगा ऑक्शन में राइट टु मैच कार्ड की भी वापसी हो रही है, जिसके जरिए टीमें किसी प्लेयर को रिटेन नहीं कर पाती हैं, तो उसे मेगा ऑक्शन में RTM के जरिए टीम में रख सकेंगी.
Credit: TwitterRTM कैसे करेंगे यूज
नियम के अनुसार, अगर टीमें चाहें तो वो 1 भी खिलाड़ी रिटेन न कर सभी 6 प्लेयर्स को राइट टु मैच कार्ड के जरिए भी खरीद सकती हैं.
Credit: Twitterइम्पैक्ट प्लेयर रूल
2023 में शामिल हुआ इम्पैक्ट प्लेयर रूल इस बार भी जारी रहेगा. इस नियम के जरिए टीमें प्लेइंग-11 के किसी एक खिलाड़ी को बीच मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती हैं.
Credit: Twitterमैच फीस का ऐलान
IPL में अगले सीजन से खिलाड़ियों को मैच फीस भी दी जाएगी. एक मैच के 7.50 लाख रुपए मिलेंगे, जो भी प्लेयर पूरे मैच खेलेगा उसे उसकी कीम के अलावा 1.05 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे.
Credit: Twitter12.60 करोड़ का फंड
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि मैच फीस फ्रेंचाइजी की ओर से ही दी जाएगी. इसके लिए सभी टीमें अलग से 12.60 करोड़ रुपए का फंड अलॉट करेंगी.
Credit: Twitter