India Daily Webstory

IPL 2025: टीमों ने BCCI के सामने रखी ये 3 मांग, जानें किसकी होगी मौज?


India Daily Live
India Daily Live
2024/07/25 08:48:40 IST
IPL 2025

IPL 2025

    अगले साल होने वाले आईपीएल 2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन के जरिए खिलाड़ियों की नालानी की जानी है.

India Daily
Credit: Twitter
3 बड़ी डिमांड

3 बड़ी डिमांड

    इस नीलामी से पहले लीग की सभी 10 टीमों के अधिकारियों ने बीसीसीआई के सामने तीन बड़ी डिमांड रखी हैं.

India Daily
Credit: Twitter
फीडबैक सेशन

फीडबैक सेशन

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 24 जुलाई यानी बुधवार को ​मेगा ऑक्शन पर फीडबैक सेशन रखा था. इस पर सभी 10 फ्रेंचाइजीज के ऑफिशियल शामिल हुए.

India Daily
Credit: Twitter
 मेगा ऑक्शन

मेगा ऑक्शन

    एक फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ अधिकारी ने क्रिकइंफो को बताया कि मेगा ऑक्शन 3 साल के बजाय 5 साल में होना ज्यादा फायदेमंद है.

India Daily
Credit: Twitter
पहली मांग

पहली मांग

    IPL फ्रेंचाइजी ने BCCI से हर 5 साल में मेगा ऑक्शन कराने की मांग की है, अभी 3 साल में मेगा ऑक्शन होता है.

India Daily
Credit: Twitter
दूसरी मांग

दूसरी मांग

    कई टीमों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग की. अभी फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं.

India Daily
Credit: Twitter
तीसरी मांग

तीसरी मांग

    फ्रेंचाइजी ने प्लेयर्स के रिटेंशन को 4 से 6 और 8 राइट टु मैच कार्ड की मांग की. इसके साथ ही कहा खिलाड़ियों की ऑक्शन प्राइज प्रदर्शन के अनुसार बढ़ाने या घटाने का अधिकार मिले.

India Daily
Credit: Twitter
किन्हें होगा फायदा?

किन्हें होगा फायदा?

    अगर टीमों के पास खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर बेस प्राइज बढ़ाने का अधिकार आ गया तो उन खिलाड़ियों को फायदा होगा, जिसमें जिन्हें छोटी बेस प्राइज में खरीदा गया था और उन्होंने बड़ा कमाल किया.

India Daily
Credit: Twitter
रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों की मौज?

रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों की मौज?

    ऐसे खिलाड़ियों में रिंकू सिह जैसे युवा प्लेयर शामिल हैं, जिन्हें केकेआर 55 लाख देती है, जबकि पिछले 3 सीजन से वो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

India Daily
Credit: Twitter
More Stories