IPL 2024: बुमराह से छिना Purple Cap का ताज, कौन बना नया सरताज?


India Daily Live
18 May 2024

आईपीएल 2024

    आईपीएल 2024 में अब तक 64 मैच हो चुके हैं. इस दौरान 5 गेंदबाजों ने कमाल किया है.

पर्पल कैप

    पर्पल कैप की रेस में पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल हैं.

टॉप 5 बॉलर

    देखिए इस लिस्ट में और कौन-कौन से गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट झटके

1. हर्षल पटेल (PBKS)

    पंजाब किंग्स के लिए 13 मैचों में 22 विकेट लिए.

2. जसप्रीत बुमराह (MI)

    मुंबई इंडियंस के लिए 13 मैचों में 20 शिकार किए.

3. वरुण चक्रवर्ती (KKR)

    कोलकाता टीम के लिए 12 मैचों में 18 शिकार किए.

4. युजवेंद्र चहल (RR)

    इस लेग स्पिनर ने 13 मैचों में 17 शिकार किए हैं.

5. खलील अहमद (DC)

    बाएं हाथ के इस बॉलर ने दिल्ली के लिए 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए.

More Stories