IPL 2024: शाहरुख-प्रीति को आप जानते हैं, बाकी सभी टीमों के मालिक कौन?


India Daily Live
2024/05/10 08:08:16 IST

1. मुंबई इंडियंस

    यह टीम एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के नेतृत्व वाली है, नीता अंबानी के पास लगभग 23,199 करोड़ की दौलत है.

Credit: Twitter

2. चेन्नई सुपर किंग्स

    CSK इंडिया सीमेंट्स के नेतृत्व वाली फ्रेंचाइजी है. 2008 से इसके मालिक एन श्रीनिवासन हैं. इस टीम ने 5 खिताब जीते हैं.

Credit: Twitter

3. कोलकाता नाइट राइडर्स

    इस टीम की ओनरशिप रेड चिली एंटरटेनमेंट के पास है, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता का पैसा लगा है.

Credit: Twitter

4. सनराइजर्स हैदराबाद

    इस टीम का ऑनर Sun TV Network है और काव्या मारन सीईओ हैं. काव्या सन ग्रुप के फाउंडर कलानिथि मारन (Kalanithi Maran) की बेटी हैं.

Credit: Twitter

5. डेल्ही कैपिटल

    ऋषब पंत की कप्तानी वाली इस टीम की ओनरशिप जीएमआर ग्रुप (GMR Group) और जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) के पास सामूहिक रूप से है. पार्थ जिंदल चेयरपर्सन हैं.

Credit: Twitter

6. राजस्थान रॉयल्स

    इस टीम की ऑनरशिप Royal Multisport Pvt. Ltd. के पास है, मालिक मनोज बाडले, और लचलान मर्डोक हैं.

Credit: Twitter

7. पंजाब किंग्स

    इस टीम के मालिकों में मोहित बर्मन, नेस वाडिया, अभिनेत्री प्रीति जिंटा और करण पाल शामिल हैं. यह टीम आज तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी.

Credit: Twitter

8. लखनऊ सुपर जाइंट्स

    इस टीम का मालिकाना हक आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड के पास है. यह आरपीएसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका के नेतृत्व वाली कंपनी है.

Credit: Twitter

9. गुजरात टाइटन्स

    ये टीम सीवीसी कैपिटल्स (CVC Capitals) के नेतृत्व वाली है, जिसके मालिक Steve Koltes और Donald Mackenzie हैं.

Credit: Twitter

10. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु

    फॉफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली इस टीम के मालिकों की बात करें तो इसका मालिकाना हक United Spirits Limited के पास है.

Credit: Twitter
More Stories