साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
Praveen Kumar Mishra
2025/12/09 10:38:42 IST
सीरीज की शुरुआत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंब यानी आज से होने वाली है.
Credit: @BCCI (X)5 मैचों की सीरीज
दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे और इसका पहला मैच कटक के बाराबाती स्टेडियम में होगा. ऐसे में आइए जानते हैं किस भारतीय गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लिए हैं.
Credit: @BCCI (X)1. अर्शदीप सिंह
भारत के स्टार पेसर अर्शदीप सिंह का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. अर्शदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 टी20 मैच खेलते हुए 18 विकेट अपने नाम किए हैं.
Credit: @BCCI (X)2. भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भले ही भारतीय टीम से बाहर हैं. हालांकि, उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं और लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.
Credit: @BCCI (X)3. वरुण चक्रवर्ती
भारत के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम भी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. चक्रवर्ती ने 4 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं.
Credit: @BCCI (X)4. रविचंद्रन अश्विन
भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में 10 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं. इसी के साथ वे लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं.
Credit: @BCCI (X)5. हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. पांड्या ने 16 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं.
Credit: @BCCI (X)6. अक्षर पटेल
भारत के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अब तक 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए हैं.
Credit: @BCCI (X)