न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज


Praveen Kumar Mishra
03 Jan 2026

वनडे सीरीज की शुरुआत

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होने वाली है.

बल्लेबाजों की लिस्ट

    इस सीरीज की शुरुआत होने से पहले आइए जानते हैं कि आखिर कीवी टीम के खिलाफ वनडे में किस भारतीय बल्लेबाज ने सबसे अधिक शतक लगाए हैं.

1. वीरेंद्र सहवाग

    न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने 23 मैचों में 6 शतक लगाए थे.

2. विराट कोहली

    टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. कोहली ने 33 मैचों में खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 शतक लगाए हैं.

3. सचिन तेंदुलकर

    टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कीवी टीम के खिलाफ 42 वनडे मैचों में खेलते हुए 5 शतक लगाए हैं. इसी के साथ वे तीसरे स्थान पर काबिज हैं.

4. सौरव गांगुली

    भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम लिस्ट में चौथे स्थान पर है. गांगुली ने 32 मैचों में खेलते हुए 3 शतक लगाए हैं.

5. गौतम गंभीर

    टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कीवी टीम के खिलाफ 10 वनडे मैचों में खेलते हुए 2 शतक लगाए थे. इसके साथ वे पांचवें स्थान पर हैं.

6. रोहित शर्मा

    भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम भी लिस्ट में शामिल है. रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 वनडे मैचों 2 शतक लगाए हैं और छठे स्थान पर हैं.

7. श्रेयस अय्यर

    टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 मैचों में खेलते हुए 2 शतक लगाए हैं. इसी के साथ वे सातवें स्थान पर काबिज हैं.

More Stories