टॉस से रन आउट तक महिला वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच में क्या-क्या हुआ ड्रामा, जानें


Km Jaya
2025/10/06 12:02:45 IST

मैच का आयोजन

    आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुआ.

Credit: x

टॉस पर ब्लंडर

    मैच की शुरुआत से पहले रेफरी शांद्रे फिट्ज ने टॉस में गड़बड़ी कर दी. हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला, भारत ने टॉस जीतने के बावजूद पाकिस्तान को विकल्प चुनने का सवाल पूछा. इस पर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी चुनी.

Credit: x

मच्छरों के हमले

    मैच के दौरान मच्छरों के हमले की वजह से खेल 15 मिनट तक रोका गया. पूरे ग्राउंड में धुंए का स्प्रे किया गया.

Credit: x

रन आउट विवाद

    पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली को क्रांति गौड़ की गेंद पर रन आउट दिए जाने पर विवाद हुआ. ऑन-फील्ड अंपायर ने नॉट आउट किया, जबकि थर्ड अंपायर ने भारत के पक्ष में फैसला दिया.

Credit: x

पाक कप्तान का विरोध

    फैसले के बाद पाक कप्तान पवेलियन से बाहर आई और चौथे अंपायर के साथ जोरदार बहस की, लेकिन निर्णय नहीं बदला.

Credit: x

भारतीय कप्तान की प्रतिक्रिया

    हरमनप्रीत कौर और नशरा संधू ने मामले पर शांति बनाकर मामला आगे नहीं बढ़ाया.

Credit: x

नकली थ्रो का मामला

    22वें ओवर में हरमनप्रीत कौर ने संधू की गेंद पर चौका मारा. अगली गेंद पर संधू ने नकली थ्रो कर कौर की तरफ इशारा किया.

Credit: x

खेल की तकरार

    हरमनप्रीत ने शांति बनाए रखते हुए टीम को इशारों में गलती ना करने की हिदायत दी.

Credit: x

मैच का महत्व

    इस मुकाबले ने दर्शकों को रोमांच और विवाद दोनों का मिश्रण दिखाया. भारत की जीत और रन आउट विवाद मैच की सबसे चर्चा में रहने वाली घटनाएं रहीं.

Credit: x
More Stories