IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बैटर
Gyanendra Sharma
2025/03/31 22:09:00 IST
क्रिस गेल
क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के 357 लगाए हैं. क्रिस गेल ने कुल 142 मैच खेले हैं और 39.72 की औसत से 4965 रन बनाए हैं.
Credit: Social Mediaरोहित शर्मा
क्रिस गेल के बाद भारत के रोहित शर्मा 281 छक्के लगाए हैं.
Credit: Social Mediaविराट कोहली
विराट कोहली ने आईपील में अब तक 276 छक्के लगाए हैं.
Credit: Social Mediaएमएस धोनी
एमएस धोनी के नाम आईपीएल में 255 छक्के हैं.
Credit: Social Mediaएबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स आईपीएल में 251 छक्के ठोके हैं.
Credit: Social Mediaडेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 236 छक्के ठोके हैं.
Credit: Social Mediaकीरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल करियर में कुल 223 छक्के लगाए.
Credit: Social Media