अक्षर पटेल ने अपने करियर में पहली बार किया ऐसा कारनामा
Praveen Kumar Mishra
03 Jan 2026
बल्ले से कमाल
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बल्ले से कमाल कर दिखाया है.
पहला शतक
पटेल ने गुजरात के लिए खेलते हुए अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक लगाया और बेहतरीन बल्लेबाजी की.
50 ओवर के क्रिकेट में कमाल
अक्षर ने इससे पहले कभी भी 50 ओवर के क्रिकेट में शतक नहीं लगाया था लेकिन अब उन्होंने सेंचुरी ठोक दी है.
130 रनों की पारी
पटेल ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए 111 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
पटेल की शानदार बल्लेबाजी
उनकी बल्लेबाजी का नतीजा रहा कि गुजरात की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए.
लिस्ट ए करियर
अक्षर पटेल के लिस्ट ए करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 171 मैचों की 124 पारियों में 2881 रन बनाए हैं.
1 शतक, 12 अर्धशतक
इस दौरान पटेल के बल्ले से एक शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा उनके करियर का ये मात्र दूसरा शतक है.