अभिषेक शर्मा ने विराट कोहली के किस खास क्लब में मारी एंट्री?
Praveen Kumar Mishra
25 Sep 2025
भारत-बांग्लादेश का मुकाबला
भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 का सुपर-4 का मुकाबला दुबई में बुधवार को खेला गया.
फाइनल में भारत
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 41 रनों से जीत हासिल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
अभिषेक की तूफानी पारी
बांग्लादेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
कोहली के क्लब में शामिल
इस दौरान अभिषेक ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के खास क्लब में एंट्री मार ली है.
अभिषेक का कारनामा
दरअसल, टी20 एशिया कप के इतिहास में अभिषेक एक संस्करण में 200 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
मोहम्मद रिजवान
इस लिस्ट में सबसे ऊपर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मजद रिजवान का नाम शामिल है, जिन्होंने 2022 में 281 रन बनाए थे.
विराट कोहली
विराट कोहली का नाम सूची में दूसरे स्थान पर हैं और उन्होंने 2022 में 276 रन बनाए थे.
तीसरे बल्लेबाज अभिषेक
अब अभिषेक शर्मा ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने अब तक 203 रन बना लिए हैं.