लिटन दास बने नए सिक्सर किंग, तोड़ा महमूदुल्लाह का रिकॉर्ड
Praveen Kumar Mishra
2025/09/12 09:57:59 IST
दास का कारनामा
हांगकांग के खिलाफ एशिया कप 2025 में खेलते हुए बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Credit: Social Mediaमहमूदुल्लाह को छोड़ा पीछे
दास बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी महमूदुल्लाह का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
Credit: Social Mediaमहमूदुल्लाह दूसरे नंबर पर
महमूदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए खेलते हुए टी20 में 141 मैचों में 77 छक्के लगाए थे. उन्हें अब दास ने पीछे छोड़ दिया है और महमूदुल्लाह दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
Credit: Social Mediaलिटन दास
लिटन दास ने अब तक बांग्लादेश के लिए 111 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 78 छक्के लगाए हैं.
Credit: Social Mediaसौम्य सरकार
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर सौम्य सरकार का नाम आता है, जिन्होंने 87 मैच खेलते हुए 55 छक्के लगाए थे.
Credit: Social Mediaशाकिब अल हसन
दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने 129 मैचों में 53 छक्के जड़े थे और इसके साथ वे लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं.
Credit: Social Mediaतमीम इकबाल
लिस्ट में पांचवें स्थान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल का नाम आता है, जिन्होंने 74 मैचों में 44 छक्के जड़े थे.
Credit: Social Media