टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए सपना होता है.
Credit: Social Media
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग ने 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में 300 रन पूरे करते हुए टेस्ट क्रिकेट की सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
Credit: Social Media
वियान मुल्डर
वियान मुल्डर अपनी ट्रिपल सेचुरी मात्र 297 गेंदो में पूरी कर ली थी.
Credit: Social Media
हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक ने 2024 में पाकिस्तान के 310 गेंदों में 300 रन पूरे किए थे.
Credit: Social Media
वैली हैमंड
1933 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वैली हैमंड ने 355 गेंदों में 300 रन पूरे किए थे.
Credit: Social Media
मैथ्यू हेडन
मैथ्यू हेडन ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 362 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी ठोकी थी.