छोले भटूरे, सुशी, खिचड़ी...इस साल भारतीय शादियों में हिट रहीं ये डिशेज
Princy Sharma
2024/12/28 09:56:15 IST
चीजकेक
गुलाब जामुन और हलवा के साथ, चीज़केक ने इस साल मिठाइयों में अपनी खास जगह बनाई और हर शादी में देखा गया.
Credit: Pinterestइंटरएक्टिव लाइव फूड सेशन
लाइव कुकिंग स्टेशन्स ने मेहमानों को पर्सनलाइज्ड डिशेज़ का अनुभव दिया, जिससे डाइनिंग का अनुभव और भी यादगार बना.
Credit: Pinterestएक्सोटिक सलाद
चने और स्प्राउट सलाद्स के अलावा, इस साल शादियों में एक्सोटिक सलाद्स को भी खास स्थान मिला, जो हेल्थ कॉन्शियस गेस्ट्स के लिए परफेक्ट थे.
Credit: Pinterestप्लांट-बेस्ड मेनू
वेजिटेरियन और प्लांट-बेस्ड डिशेज का ट्रेंड इस साल बढ़ा, जो सस्टेनेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए शादियों में शामिल किया गया.
Credit: Pinterestलाइव सुशी काउंटर
इस साल शादियों में लाइव सुशी स्टेशन की खूब चर्चा रही. इस डिश को भारतीय शादी के खाने में मॉडर्न ट्विस्ट मिला
Credit: Pinterestदाल मोरादाबादी
उत्तर प्रदेश में दाल मोरादाबादी के साथ स्वादिष्ट दाल चटनी, प्याज और नींबू के साथ परोसी जाती है. यह शादियों में हमेशा एक पसंदीदा डिश रही है
Credit: Pinterestछोले भटूरे
हर साल की तरह इस बार भी शादियों में छोले भटूरे ने अपनी जगह बनाई और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे थे
Credit: Pinterestखिचड़ी
मूंग दाल से लेकर जवार खिचड़ी तक, हेल्दी और स्वादिष्ट अनाज की खिचड़ी इस साल शादियों में काफी पॉपुलर रही.
Credit: Pinterest