ये शहर 10वीं बार बना World's Best City, दिल्ली और मुंबई को मिली ये रैंक


India Daily Live
2024/11/22 09:51:50 IST

लंदन

    रेजोनेंस कंसल्टेंसी और इप्सोस द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में लंदन को 2025 के लिए 'वर्ल्ड्स बेस्ट सिटी' के रूप में चुना गया है.

Credit: Pinterest

दिल्ली और मुंबई

    वहीं, अगर दिल्ली और मुंबई की बात करें तो वे इस लिस्ट में टॉप 100 में भी जगह नहीं बना पाए.

Credit: Pinterest

किस आधार पर होती है रैंकिंग?

    'वर्ल्ड्स बेस्ट सिटी' की रैंकिंग तीन खास चीजों को ध्यान में रखकर दी जाती है. जिसमें 'लिवेबिलिटी' (शहर में रहने की गुणवत्ता), 'लवेबिलिटी' (संस्कृति, भोजन, और नाइटलाइफ का आनंद) और 'प्रॉस्पेरिटी' (शहर में व्यापारिक अवसरों की स्थिति) शामिल है.

Credit: Pinterest

टॉप 20

    रेजोनेंस कंसल्टेंसी के अध्यक्ष क्रिस फेयर ने बताया कि मुंबई और दिल्ली Asia-Pacific क्षेत्र में टॉप 20 में हैं, लेकिन वैश्विक स्तर पर ये टॉप 100 में नहीं आ पाए.

Credit: Pinterest

क्या कहते हैं अध्यक्ष?

    अध्यक्ष का मानना है कि इन शहरों में कुछ मजबूत पक्ष हैं, लेकिन कुछ खास कमजोरियां भी हैं जो उनकी रैंकिंग पर असर डालती हैं.

Credit: Pinterest

रिपोर्ट

    यह रिपोर्ट 22,000 से ज्यादा लोगों से की गई survey के आधार पर तैयार की गई है, जिससे यह पता चलता है कि लोग दुनिया के बड़े शहरों में बेस्ट सिटी कौन सी है.

Credit: Pinterest

टॉप 10 लिस्ट

    'वर्ल्ड्स बेस्ट सिटी' की टॉप 10 लिस्ट में लंदन, न्यूयॉर्क, पेरिस, टोक्यो, सिंगापुर, रोम, मैड्रिड, बार्सिलोना, बर्लिन और सिडनी शामिल है.

Credit: Pinterest

अमेरिका

    अमेरिका ने 36 शहरों के साथ 'वर्ल्ड्स बेस्ट सिटीज' की टॉप 100 लिस्ट में पहले स्थान पर अपनी धाक जमाई है.

Credit: Pinterest

केप टाउन और रियो डी जनेरियो

    इस साल के 2025 की रैंकिंग में केप टाउन और रियो डी जनेरियो नए शहरों के रूप में शामिल हुए हैं.

Credit: Pinterest
More Stories