बुढ़ापे में किन राजनेताओं ने किया विवाह, लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम


Km Jaya
2025/12/01 12:31:20 IST

अलग अंदाज में की शादी की घोषणा

    ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने 29 नवंबर को सिर्फ चार शब्द लिखकर अपनी शादी की घोषणा कर दी.

Credit: x

जोडी हेडन से दूसरी शादी

    62 साल के अल्बनीज ने जोडी हेडन के साथ दूसरी शादी की है.

Credit: x

पोस्ट बना चर्चा का माहौल

    'I Love you, Jodie' लिखते ही सोशल मीडिया पर सवाल और चर्चाएं शुरू हो गईं.

Credit: Pinterest

नेताओं की लिस्ट में नया नाम

    अल्बनीज भी उन नेताओं की कतार में शामिल हो गए जिन्होंने उम्र के आखिरी पड़ाव में प्यार को गले लगाया.

मंडेला की 80 साल में तीसरी शादी

    नेल्सन मंडेला ने अपने 80वें जन्मदिन पर ग्रेसा माशेल से शादी की थी.

Credit: Pinterest and Google

ग्रेसा माशेल थीं मंडेला से 27 साल छोटी

    ग्रेसा ने कहा था कि मंडेला ने उन्हें फिर से खिलने का एहसास कराया.

Credit: Social Media

93 में मर्डोक की पांचवीं शादी

    रुपर्ट मर्डोक ने 93 साल की उम्र में 67 साल की एलना झुकोवा से पांचवीं शादी की.

Credit: Social Media

झुकोवा से मुलाकात ने बदल दी जिंदगी

    मुलाकात के बाद दोनों करीब आए और रिश्ते को शादी का नाम दिया.

Credit: Social Media

73 में ब्राजील के राष्ट्रपति लुला ने की शादी

    लुला ने कहा था कि वह प्यार में पड़कर खुद को 20 साल का महसूस करते हैं.

Credit: Social Media

अल्बनीज व हेडन की कहानी शुरू हुई 2020 में

    दोनों की मुलाकात 2020 में मेलबर्न के एक बिजनेस डिनर में हुई थी और अब यह रिश्ता शादी में बदल गया.

Credit: Social Media
More Stories