प्रदूषण से बचना हैं तो इन 5 शहरों की करें यात्रा, यहां AQI 30 से नीचे
Sagar Bhardwaj
2025/12/02 22:34:13 IST
कहर बना वायु प्रदूषण
वायु प्रदूषण इस समय देश की सबसे बड़ी समस्या बन चुका है लेकिन देश के राजनेता इस पर चर्चा तक करने से बच रहे हैं.
Credit: freepikदमघोंटू हुई दिल्ली की हवा
ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली की हवा दमघोंटू हो चुकी है.
Credit: social mediaबढ़ रहे दमा के मरीज
बढ़ते वायु प्रदूषण के साथ दिल्ली-एनसीआर में दमा, एलर्जी और श्वास समस्या के मरीज बढ़ते जा रहे हैं.
Credit: aniइन पांच शहरों की करें यात्रा
अगर आप वायु प्रदूषण से बचना चाहते हैं तो आप इन 5 शहरों की यात्रा कर सकते हैं जहां AQI 30 से भी नीचे है.
Credit: unsplashओस्लो
नॉर्वे की राजधानी ओस्लो शहर का AQI 14 है.
Credit: unsplashवैंकूवर
कनाडा के वैंकूवर शहर का एक्यूआई भी 14 है. यह वो जगह है जहां पहाड़ प्रशांत महासागर से मिलते हैं.
Credit: googleकुचिंग
मलेशिया का कुचिंग वायु गुणवत्ता के मामले में दक्षिण-पूर्व एशिया का सितारा कहा जाता है. यहां का AQI मात्र 15 है
Credit: social mediaऑकलैंड
न्यूजीलैंड का ऑकलैंड दो बंदरगांहों और ज्वालामुखीय पहाड़ियों के साथ ताजी हवा के मामले में प्राकृतिक रूप से धन्य है. यहां का AQI-16 है.
Credit: Wikimedia Commonsह्यूस्टन
हरियाली देखने के लिए आपको अमेरिका के ह्यूस्टन शहर का दौरा जरूर करना चाहिए. प्राकृतिक हरियाली और बढ़ते पार्कों के कारण इस शहर ने स्वच्छ हवा के मामले में सफलता की कहानी लिखी है.
Credit: houston