India Daily Webstory

Period Myth: पीरियड में दही खाने से बढ़ जाता है दर्द? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/09/25 21:42:58 IST

खाना-पीना

    पीरियड के दौरान महिलाओं के खाने-पीने पर भी तरह-तरह की बंदिशें लगाई जाती हैं.

India Daily

क्या सही, क्या गलत?

    सच कहें तो यह जानना मुश्किल हो जाता है कि पीरियड में क्या खाना चाहिए या और क्या नहीं.

India Daily

दही से परहेज

    एक तरफ जहां बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि दही से परहेज करना चाहिए तो वहीं कुछ विषेशज्ञ कहते हैं कि इसे खाना चाहिए.

India Daily

क्या हैं फायदे?

    दही में कैल्शियम, प्रोटीन, प्रोबायेटिक्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जिससे पीरियड के दर्द और ऐंठन में आराम मिलता है.

India Daily

ताकत मिलती है

    वहीं, इसमें विटामिन B12, विटामिनD और आयरन भी मिलता है, जिससे पीरियड के दौरान ताकत मिलती है.

India Daily

क्या है नुकसान?

    एक्सपर्ट्स बताते हैं कि दही में वसा अधिक मात्रा में होता है, जिससे पीरियड क्रैम्प्स बढ़ जाते हैं.

India Daily

किसे नहीं खाना चाहिए?

    तो कुल मिलाकर बात ये है कि अगर आपको पीरियड में ज्यादा दर्द होता है तो दही खाने से बचना चाहिए.

India Daily

पीरियड क्रैम्प्स

    अगर किसी महिला को ज्यादा पीरियड क्रैम्प्स नहीं होते हैं तो वो बड़े आराम के दही का सेवन कर सकती है, लेकिन ज्यादा मात्रा में नहीं.

India Daily
More Stories