कहीं आपके प्यारे पौधों को भी ना लग जाए ठंड की नजर, ऐसे रखें ख्याल


Reepu Kumari
2025/10/28 15:51:45 IST

पौधों को करें अंदर या सुरक्षित जगह पर शिफ्ट

    सर्दियों में सुबह और रात के समय तापमान बहुत गिर सकता है. ऐसे में अपने नाजुक पौधों को घर के अंदर या किसी कवर वाले स्थान पर शिफ्ट करें.

Credit: Pinterest

गमलों को ऊंचे स्थान पर रखें

    पौधों को सीधे ठंडी सतह या जमीन पर न रखें. गमलों को किसी स्टैंड या टेबल पर रखें ताकि जड़ों पर बर्फ या ठंडी सतह का सीधा असर न पड़े. यह उपाय जड़ों को सर्दी से बचाता है.

Credit: Pinterest

पौधों को नियमित पानी दें, पर कम मात्रा में

    सर्दियों में पानी देने की आदत बदलें. ज्यादा पानी देने से जड़ें गल सकती हैं, कम पानी देने से पौधा सूख सकता है.

Credit: Pinterest

मल्चिंग का इस्तेमाल करें

    गमलों या बगीचे की मिट्टी पर सूखे पत्ते, भूसा या प्लास्टिक कवर की लेयर रखें. यह मिट्टी की नमी को बनाए रखती है और ठंडी हवा से जड़ों की सुरक्षा करती है.

Credit: Pinterest

पौधों की कटिंग और ट्रिमिंग करें

    पुरानी और सूखी पत्तियों को काट दें. इससे पौधा अपने ऊर्जा को स्वस्थ हिस्सों में केंद्रित कर पाएगा और ठंडी की वजह से नुकसान कम होगा.

Credit: Pinterest

कम तापमान वाले पौधों के लिए कवर का इस्तेमाल करें

    नाजुक पौधों को कपड़े, न्यूज़पेपर या प्लास्टिक शीट से ढक दें. ध्यान रखें कि कवर पूरी तरह से पौधे को सील न करे, ताकि हवा और नमी संतुलित रहे.

Credit: Pinterest

सूरज की रोशनी का ध्यान रखें

    पौधों को ऐसी जगह रखें जहां दिन में पर्याप्त धूप मिल सके. सुबह की हल्की धूप पौधों के लिए ऊर्जा का स्रोत है और ठंडी की मार से बचाती है.

Credit: Pinterest

पौधों को पोषण दें

    सर्दियों में हल्की मात्रा में जैविक खाद. यह पौधों को मजबूती देता है और ठंडी के मौसम में उनकी वृद्धि बनाए रखता है.

Credit: Pinterest

Disclaimer

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories