सर्दियों में इन 6 चीजों को फ्रिज में स्टोर करना पड़ सकता है भारी
Princy Sharma
2025/11/22 17:11:04 IST
फ्रिज
क्या आपको पता है कुछ ऐसी चीजें हैं जो सर्दी के मौसम फ्रिज में रखने से खराब हो सकती हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
Credit: Pinterestबथुआ
बथुआ हरी पत्तेदार सब्जी है. फ्रिज में रखने से इसकी कोशिकाओं को नुकसान होता है, जिससे इसका स्वाद और सुगंध बदल जाती है.
Credit: Pinterestसरसों
सरसों के पत्ते मुरझा जाते हैं और सूखने लगते हैं. इसे कमरे के तापमान पर ही रखें, ताकि इसके पोषक तत्व और स्वाद बने रहें.
Credit: Pinterestशकरकंद
शकरकंद में बीटा-कैरोटीन और कार्बोहाइड्रेट होता है. फ्रिज में रखने से इसका टेक्सचर गीला और चिपचिपा हो जाता है, जो खाने में अच्छा नहीं लगता.
Credit: Pinterestलाल गाजर
गाजर का बीटा-कैरोटीन तो कम नहीं होता, लेकिन फ्रिज में रखने से ये सूखने लगती है और इसका स्वाद भी फीका हो जाता है.
Credit: Pinterestमूली
मूली मुलायम हो जाती है, जिससे उसका असली स्वाद और कुरकुरापन चला जाता है. इसे बाहर ही स्टोर करें.
Credit: Pinterestहरा धनिया
धनिया का रंग पीला पड़ने लगता है. इसे फ्रिज में रखने के बजाय जड़ों के साथ पानी में रखें, ताकि ताजगी बनी रहे.
Credit: Pinterest